Pages

click new

Wednesday, April 20, 2016

जदुआ से लेकर रामबाग तक जारी है घटिया सडंक निर्माण

सरकार को दर्पण दिखाने के लिए 
अमन तिवारी की विशेष रिर्पोट 
रीवा. मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया जहा भ्रष्टाचार मुक्त सर्णमिम प्रदेश वनाने की तमाम भाषण बाजी करते है वही रीवा जिले की महत्वपूर्ण सडक  जदुआ से चाकघाट होते हुए देश प्रदेश के  अन्य कसबे व सहरो के लिए  जहा से हजारो लाखो की तदात मे आम जनमानस यात्रा करती है जिस सडक  के लिए जहा मध्य  प्रदेश की सरकार करोडो रूपये पानी की तरह ठेकेदारो को दे रही है जहा पेटी कन्टेक्टरो द्रारा खुलेआम लूट की ज रही हो ऐसे मे क्या प्रदेश के मुखिया को यह नही पता होना चाहिए की हमारे प्रदेश के धरातल मे आखिर हो क्या रहा है 
वडा सवाल इसी तरह की अनमिकता एव कमीसन गोरी  तमाम विभागो मे चल रही है तो क्या प्रदेश के मुखिया को यह कहने का कोई  अधिकार है की हमारा म०प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त सर्वणिम प्रदेश वन गया है क्या प्रदेश के मुखिया इन हकीकतो से अन्जान है अगर अन्जान है तो जानने की कोसिस करे य सरकार को इस भ्रष्ट्राचार रूपी दीमक की सारी हकीकात मालूम होते हुए भी  अन्जान वनने की नौटकी तो नही की ज रही है 
प्रश्य दोनो उठना लाजमी है क्योकि हमारे प्रदेश मे जिस पार्टी की सरकार सत्ता पर काबिज है उसी पार्टी के दो तीन विधान सभा सदश्यो के क्षेत्र  के अन्तर्गत ही जारी है घटिया सडक निर्माण  सेमरिया से सिरमौर व त्योथर तक के विधान सर्भा निर्वाचन क्षेत्र के सैकडो गावो से गुजरते हुए यह सडक का घटिया निर्माण कार्य कदितो के द्रारा कराया ज रहा है और यहा के  जन प्रतिनिधियो के द्रारा इस भ्रष्टाचार रूपी खेल को  रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया ज रहा है तो सदेहस्पद होना लाजमी है आखो देखा हाल अतरैला वजार मे पेटी कन्टेक्टरो द्रारा पी ०सी ०सी०सर्डक का घटिया निर्माण खुले तौर पर विना किसी भय से किया ज रहा है जारी पी सी सी निर्माण मे घटिया गीट्टी बालू नाम मात्र  सीमेन्ट का उप्योग कर सरकार के लाखो रूपये डकारने का खेल खेजा ज रहा है इस स्थिति मे क्या हमारे मुखिया को   ये कहने का हक वनता है की प्रदेश मे सब कुछ उनके उदेश्य के मुताबिक ही हो रहा है और प्रदेश की जनता चैन की सास ले रही है पूरी गलत है  रीवा जिले सहित तराई अंचल मे  हो रहे सडक निर्माणो मे गुणवक्ता नाम मात्र को भी कही देखने को नही मिल रही है फिर बार बार यह भाषण बाजी क्यो ये तो जनता ही जाने 
आपको वता दु प्रदेश सरकार  के द्रारा विशेष पूजी पति को एग्रीमेन्ट कर गुणवक्ता पूर्वक सडक निर्माण करने का टेन्डर दिया था जिस पूजी पति की भष्टाचार रूपी मानसिकता ने दर्जरो ठेकेदार पैदा करते हुए  क्षेत्रीय छोटे ठेकेदारो को पेटी कन्ट्रेक्सन मे कार्य देकर अपना तीस से लगभग 40 प्रतिसत् कमीसन काटकर वची राशि मे प्रति ठेकेदारो  दो चार किलो ०मीटर का सडक निर्माण करने का एग्रीमेन्ट दिया गया है जो ठेके दार खुले आम घटिया तरीके से कार्य कर रहे है वही जब शासन द्रारा स्कृति राशि मे से पच्चास प्रतिसत पहले ही डकार लिया जाय तो  गुणवक्ता की आशा हो भी तो कैसे इस पूजी पति द्रारा क्षेत्र के उन लोगो को सडक वनाने का जुम्मा दिया गया है जो राजनैतिक पकड से भरपूर क्षमता रखते है य अपराधिक व समान्त वादी मानसिकता के समाज का शोषण कर पैसा कमाने के लिए आधिकान्स समय अनैतिक काम करने वाले लोग है 
और जब इस प्रमुख कम्पनी के द्रारा उन विशेष पकड वालो को  कार्य देकर लूटने का लाईसन्स प्रदान कर दिया  हो तो प्रदेश के मुखिया के उदेश्य की पूर्ति हो भी तो कैसे 
अतरैला मे जारी पी सी सी सडक निर्माण मे हो रहे है गिट्टी समाग्री एव बालू का एक दृष्य दिखाना चाहुगा जिससे मामले की हकीकत का खुलासा अपने आप हो जायेगा 
वही क्षेत्र की आम अवाम मे जारी घटिया सडक निर्माण की वजह से सरकार और सरकार की व्यवस्था के खिलाफ काफी अक्रोस है समय रहते  अगर जारी घटिया सडक निर्माण को रोक कर दोशियो के खिलाफ कार्यबाही नही की जाती तो  निर्माण कर रहे लोगो के साथ वडी घटना घटने की सम्भावना देखी ज रही है

No comments:

Post a Comment