Pages

click new

Thursday, April 21, 2016

गोल्डन बाबा को सोना पहना पड़ा महंगा बिशेष पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोल्डन बाबा के कारनामे जानकर आपके उड़ जाएंगे होश, फंस चुके हैं कई मुख्यमंत्री

सिंहस्थ / उज्जैन √
सोने के साथ सजे हुए सिंहस्थ कुंभ में डुबकी लगाने वाले गोल्डन बाबा कुछ समय से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिन्हें आज दोपहर दिल्ली पुलिस ने सिंहस्थ मेले से गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार करने के लिये दिल्ली के  विशेष आफिसर लगाये गये थे जिन्होंने बाबा के पास 15  किलो 680 ग्राम सोना नगद 800683 रूपये बरामद किये है लेकिन आप लोग इस गोल्डन बाबा की असली पहचान के बारें में नहीं जानते होंगे। दरअसल, गोल्डन बाबा दिल्ली के गांधीनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर सुधीर उर्फ बिट्टू भगत हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, सुधीर उर्फ बिट्टू भगत के खिलाफ अपहरण और फिरौती समेत तरीबन 34 मामले विचाराधीन हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गोल्डन बाबा पर जबरन धन उगाही के भी आरोप हैं।

गोल्डन बाबा की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुसीबत में पड़े हैं। गौर हो कि विधानसभा चुनाव से पहले गोल्डन बाबा के साथ केजरीवाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस लेकर केजरीवाल विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। दिलचस्प यह है कि करोड़पति बाबा गोल्डन पुरी के ज्यादातर अनुयायी गरीब तबके के लोग हैं। हालांकि, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी इनकी फोटो है। केजरीवाल की तरह ही गोल्डन बाबा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ भी फोटो हैं। इसके अलावा बाबा के विदेश भक्त भी है, जिनमें लड़कियां भी शामिल है।

मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को उनकी सुरक्षा में मुस्तैद किया गया हैं। बताया जाता है कि वे किसी समय गांधीनगर में ही दर्जी का काम करते थे। बाद वे हरिद्वार चले गए। कुछ दिनों बाद लौटे तो गांधीनगर में मंदिर बनवा दिया और धीरे-धीरे आश्रम का रूप देकर महंत बन बैठे। वे भक्तों से नकदी की जगह सोना लेते थे। पांच साल में गोल्डन बाबा का चेहरा कई बार बदला। वे 2007 और फिर 2012 में प्रयाग में हुए कुम्भ मेले में भी शामिल रहे हैं। जरायम की दुनिया में बिट्टू भगत उर्फ सुधीर उस वक्त चर्चा में आए

No comments:

Post a Comment