Pages

click new

Sunday, April 17, 2016

सात हजार की रिस्वत लेते शिक्षा विभाग में पदस्थ नोडल अधिकारी गिरफ्तार

Toc news
रीवा. शिक्षा जगत में फैले भृष्टाचार की खबरे आये दिन देखने केा मिलती है लेकिन अब शिक्षा के छेत्र में जुडे अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के बेतन देने के नाम पर भी घूस मागी जाने लगी है । ऐसे ही धूस खेार नोडल अधिकारी केा रीवा लेाकायुक्त पुलिस घूस लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है ।
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ्य नोडल अधिकारी केा लेाकायुक्त पुलिस उस समय सात हजार रू की रिस्वत लेतें रंगे हाथ गिरफतार कर लिया जव वह मदरसा संचालक से सिक्षकेां के बेतन निकालने के लिये कमीसन के रूप में सात हजार रूपये ले रहा था । कार्यवाही की जानकारी देतें हुये लेाकायुक्त डीएसपी देबेस पाठक ने बताया कि ओरोपी नजीर खान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे नेाडल अधिकारी के पद पर पदस्थ्य है इसके द्वारा मदरसा संचालक आफताब आलम से उनके मदरसे के शिक्षकों का एक लाख चालिस हजार रू बेतन भुगतान के बदलें 15हजार रू कमीसन मागी गई थी जिस पर संचालक ने ८ हजार रू पहले दे चुका था लेकिन पैसा लेने के बाद भी नोडल अधिकारी भुगतान नही कर रहा था जिसपर सिकायत कर्ता लेाकायुक्त कार्यालय मे जानकारी दी थी जिस पर कार्यवाही करतें हुये आज 7000हजार की रिस्वत लेतें गिरफतार किया गया है।

No comments:

Post a Comment