Pages

click new

Thursday, April 21, 2016

शराब ठेका दिलाने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी, सिवनी आबकारी अधिकारी जांच के दायरे में

Toc news
सिवनी. 2016 में शराब ठेका दिलाने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने राज किशोर राज के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 403, 406, 420 का मामला कायम किया है। जिसने जिले के एक ठेकेदार से सिवनी में ठेका दिलाने और पार्टनशिप के नाम से उसके साथ करोड़ो की धोखाधड़ी की। राजकिशोर राज आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी का करीबी है जो बालाघाट में जिला आबकारी अधिकारी विजेन्द्र कोरी की गाड़ी भी चलाता है। शराब ठेके के नाम पर एक करोड़ रूपये की धोखाधड़ी मामले में सिवनी आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी भी जांच के दायरे में है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
----
बालाघाट पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर

No comments:

Post a Comment