Pages

click new

Monday, May 9, 2016

निष्पक्ष उपचुनाव निष्पादन के लिए 6 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधिकारी को हटाने की मांग

Toc news
बैतूल। बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी विधानसभा उपचुनाव के निष्पक्ष निर्वाचन हेतू कई अधिकारियो का स्थानांतरण निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर बैतूल जिले से किया गया, वही जिला कार्यालय में प्रमुख पद पर लगभग 6 वर्षो से अधिक समय से पदस्थ सुरेन्द्र तिवारी-जिला सहायक जनसम्पर्क अधिकारी का स्थानांतरण नही किया गया पूर्व में उनका स्थानांतरण हुआ था जो एक शासित राजनैतिक दल द्वारा पदोन्नति के बाद उनका स्थानातंरण निरस्त किया गया, वही वे निर्वाचन की एमसीएमसी कमेटी (पेड न्यूज) के सचिव की हैसियत से कार्य करते है। उनकी कार्यप्रणाली पूर्व से संदेहास्पद रही है ऐसी स्थिति में विगत 6 वर्षो से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ इस अधिकारी द्वारा निष्पक्ष चुनाव में सहयोग के आशा नही की जा सकती है। उक्त शिकायत जिले के एक दर्जन से अधिक पत्रकारो द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त मप्र भोपाल से की गई शिकायत में घोडाडोंगरी विधानसभा उपचुनाव के निष्पक्ष निष्पादन हेतू 6 वर्षो से पदस्थ इस अधिकारी को तत्काल जिले से स्थानांतरित किए जाने की भी मांग की है।

No comments:

Post a Comment