Pages

click new

Sunday, May 15, 2016

मंत्री का पीए बता कर तीस करोड़ की रिश्वत मांगने वाला गिरफ्तार

Toc news
मुंबई, प्रेट्र। स्वयं को महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से का निजी सचिव (पीए) बता कर भूमि आवंटन मामले में 30 करोड़ की रिश्र्वत मांगने वाले व्यक्ति को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया।

गजानन पाटिल नामक इस व्यक्ति ने अर्थशास्त्री रमेश जाधव से धन मांगा था। वह एक ट्रस्ट का सदस्य है। शास्त्री को खड़से के कार्यालय से एक अनापत्ति प्रमाण पत्र की दरकार थी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि जाधव ने ठाणे जिले के निल्जे गांव में पिछली सरकार के दौरान हुए राजस्व भूमि के आवंटन से संबंधित काम के लिए विभाग में संपर्क किया था। पाटिल ने पहले एक करोड़ की राशि मांगी थी जिसे वह लगातार बढ़ाते हुए तीस करोड़ तक जा पहुंचा। तब जाधव ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की। जाल बुना गया और पाटिल को दबोच लिया गया। राजस्व मंत्री खड़से ने कहा इस व्यक्ति से मेरा या विभाग का कोई लेना-देना नहीं।

No comments:

Post a Comment