Pages

click new

Tuesday, May 10, 2016

गुजरात यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ने किया नया खुलासा, MA डिग्री में बहुत बड़ी गड़बड़

Toc news
पीएम नरेन्द्र मोदी की डिग्री को लेकर चल रहे विवाद में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं और पीएम की डिग्री को फर्जी बताया जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी की दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA डिग्री को लेकर जहां आम आदमी पार्टी लगातार उनपर निशाना साध रही है वहीं अब गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने नरेन्द्र मोदी की गुजरात यूनिवर्सिटी से MA डिग्री पर सवाल खड़े किये है

गुजरात यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जयंती पटेल ने एक फेसबुक पोस्ट कर पीएम नरेन्द्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाये हैं। जयंती पटेल का दावा है कि गुजरात यूनिवर्सिटी के VC ने इंडियन एक्सप्रेस को अपने स्टेटमेंट में नरेन्द्र मोदी के MA Part-2 के जो पेपर्स बताये हैं उनके नाम में कुछ गड़बड़ हैं और MA Part-2 में ऐसे पेपर्स नही हैं।

जयंती पटेल का कहना है कि नरेन्द्र मोदी ने MA Part-1 में बतौर रेगुलर स्टूडेंट प्रवेश लिया था लेकिन क्लास में कम उपस्थिति के कारण उनको एक्सटर्नली एग्जाम की सलाह दी थी। जयंती पटेल गुजरात यूनिवर्सिटी में 1969 से लेकर 1993 तक Political Science डिपार्टमेंट में थे।

No comments:

Post a Comment