Pages

click new

Thursday, June 16, 2016

""तीन हज़ार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने अतिरिक्त तहसीलदार के बाबू अशोक गोहिया रंगे हाथों पकड़ा।""

Toc news

होशंगाबाद जिले की तहसील कार्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी को दोपहर लगभग 1:15 बजे गुरुवार को तहसील कार्यालय में अचानक लोकायुक्त की आठ सदस्य टीम ने छापामार कार्यवाही कर अतिरिक्त तहसीलदार के बाबू अशोक गोहिया निवासी रामनगर कालोनी को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की यह कार्यवाही कासखेड़ा निवासी नितेन्द्र चौरे की शिकायत पर की गई। लोकायुक्त टीआई अमरीश बोहरे ने बताया कि शिकायतकर्ता नितेन्द्र चौरे से नामांतरण मामले में पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। मामला चार हजार में तय हुआ था। जिसमें शिकायतकर्ता ने एक हजार रुपये एडवांस दिये थे।और तीन हजार रुपये गुरूवार को तय किया गया था। बाबू को तीन हजार रुपये देते समय लोकायुक्त टीम में रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की राशि लेने के बाद कैमिकल से हाथ धुलाएं जिसमें हाथ में लगा कैमिकल में हाथ गुलाबी होना शुरु हो गए।  मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अतिरिक्त तहसीलदार के बाबू अशोक गोहिया को जमानत रिहा किया गया।

No comments:

Post a Comment