Pages

click new

Tuesday, June 28, 2016

पत्रकार संगठन आइसना का जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन

आइसना का जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन
अख़बार मालिकों का


श्री राजनाथ सिंह ने संग़ठन के पदाधिकारिओ की बैठक तुरंत सूचना  प्रसारण राज्य मंत्री श्री राजवर्धन सिंह राठौर से सुनिश्चित करवाई ।

दिल्ली, जन्तर  मंतर धरना स्थल , नई  दिल्ली पर करीब 1000 से  ज्यादा अख़बार प्रकाशक ,संपादक, पत्रकार ,एवं हॉकर्स ने  धरना दिया । धरने का कारण DAVP की नई  विज्ञापन पॉलिसी  को वापिस लेना था । यदि यह पॉलिसी लागू  होगी तो लघु एवं मध्यम  समाचार पत्र बंद हो जायेगे ।
इसी विषय पर पत्रकारों के संग़ठन आल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर एसोसिएशन के  कार्यकारी सदस्यों  श्री शिव शंकर त्रिपाठी, दीपक गोठी , महेश शर्मा कंचन गुप्ता व् आरती त्रिपाठी ने गृह मंत्री श्री राज नाथ सिंह जी से  मुलाकात की और पॉलिसी  लागू  होने से  अखबारों पर आने वाले संकट की चर्चा की ।
श्री राजनाथ सिंह ने संग़ठन के पदाधिकारिओ की बैठक तुरंत सूचना  प्रसारण राज्य मंत्री श्री राजवर्धन सिंह राठौर से सुनिश्चित करवाई ।
श्री राठौर से  ज्ञापन की प्रतिलिपि को ध्यान से  पढ़ा  और अगले 10 या 15 दिनों मे  पुनः बैठक के  निर्देश अपने सहकर्मी को दिये और आश्वासन दिया की कोई भी ऐसी पॉलिसी  नहीं लायी  जायेगी जिससे किसी एक व्यक्ति भी नुकसान हो ।
श्री राठौर से  बैठक के  बाद धरना समाप्त हो गया ।

No comments:

Post a Comment