Pages

click new

Tuesday, June 21, 2016

रतलाम मेँ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन कलेक्टर पर बिफरेे

Toc News
रतलाम। केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एक सभा के दौरान मंच पर ही कलेक्टर पर बिफर पड़े. वे कार्यक्रम की लेटलतीफी और जिला कलेक्टर के देर से पहुंचने से नाराज थे. केंद्रीय मंत्री इस बात को लेकर खासे नाराज थे कि, उनका कार्यक्रम तय समय पर भी शुरू नहीं हुआ और लोगों को घंटों भीषण गर्मी और उमस में परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में ही जिला प्रशासन को जमकर लताड़ा और समय पर कार्यक्रम शुरू नहीं करने के लिए साफ़ तौर पर अफसरों को जिम्मेदार करार दिया.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की दो साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने और हितग्राही सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सोमवार को मध्यप्रदेश के रतलाम पहुंचे थे. जब उनके उद्बोधन के समय तक भी कलेक्टर बी चन्द्रशेखर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो यह बात मंत्री को नागवार गुजरी.

रतलाम शहर के कालिका माता मैदान पर हितग्राही सम्मलेन सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन प्रशासन की लेटलतीफी के चक्कर में करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ. इस दौरान गर्मी और उमस से वहां जनता काफी परेशान दिखी.
इस दौरान मीडिया से चर्चा में डॉ हर्षवर्धन ने बीजेपी सरकार के दो साल की उपलब्धियां भी गिनाईं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोयला घोटाले, टू-जी घोटालों से कांग्रेस ने देश को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचाया है. जबकि उनकी सरकार ने पारदर्शी तरीके से इन उपक्रमों की नीलामी कर देश का खजाना भरने का काम किया है।

केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, केजरीवाल के बयानों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. भाजपा सिर्फ जनता के मुद्दों को गंभीरता से लेती है।

अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे सवाल पूछे जाने पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि, उनकी सरकार का पहला धर्म राष्ट्र धर्म है. राम मंदिर जैसे मुद्दों पर समय आने पर फैसला लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment