Pages

click new

Saturday, June 11, 2016

सिंहस्थ के बाद अब लूट खसोट का दौर जारी

अवधेश पुरोहित @ toc news
भोपाल। हाल ही में सम्पन्न हुए सिंहस्थ की तैयारी में भले ही सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हों, तो वहीं सिंहस्थ की तैयारी के दौरान करोड़ों रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप भी सामने आए हों, लेकिन अब सिंहस्थ के समापन के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में अब फर्शियों आदि की चोरी का दौर जारी हो गया। स्थिति यह है कि हाल ही में नगर निगम द्वारा सिंहस्थ में मा कनकेश्वरी धाम में १९ लाख रुपए की लागत से लगाई गई फर्शियों के मामले में महाकाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा वहीं इस बड़ी चोरी के मुख्य षडय़ंत्रकारी को पुलिस ने सांठगांठ कर छोड़ दिया। कनकेशवरी धाम से गुरुवार को एक होटल संचालक के इशारे पर १९ लाख की लागत से लगी फर्शियों को इकबाल नाम के ठेके दार द्वारा बेच दिया गया। इस मामले में नगर निगम के उपयंत्री चौहान की रिपोर्ट पर महाकाल पुलिस ने महेश निवासी पंवास शाकिर हुसैन, इकबाल हुसैन और मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया शुक्रवार को पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया गया जहां उनको जेल भेज दिया गया वहीं १९ लाख की इस फर्शी चोरी के मामले में एक होटल संचालक की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी जिसे पुलिस ने सांठगांठ कर छोड़ दिया गया यह उल्लेखनीय है कि हर सिंहस्थ के दौरान उसकी तैयारी के लिये सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं और इस तैयारी के लिए करोड़ों के सामान की खरीदी की जाती है जैसे टंकी, बल्लियां, पाइप और छोटी-मोटी चीजें लेकिन इन सबको सिंहस्थ के बाद क्या किया जाता है इसका पता आज तक नहीं चल सका, हालांकि इस संबंध में समय-समय पर कई लोगों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी लेकिन उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। सिंहस्थ की तैयारी के दौरान खरीदी गई इस तरह की सामग्री की अफरा-तफरी अधिकारियों की सांठगांठ के चलते हर सिंहस्थ के बाद और दौरान होती रहती है।  

No comments:

Post a Comment