Pages

click new

Tuesday, July 19, 2016

सीबीआई ने भोपाल में एलआईसी दफ्तरों, अफसरों, एजेंटों के यहां मारे छापे

Toc News
भोपाल। सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई)ने लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (एलआईसी) के दफ्तरों अफसरों, एजेंटों के यहां आज मंगलवार सुबह छापे मारे हैं। इन छापों से जुड़े सीबीआई के एक सीनियर अफसर के मुताबिक फर्जी लाइफ और हाउसिंग इंश्योरेंस पॉलिसियों को लेकर करोड़ों के भ्रष्टाचार से संबंधित यह छापे मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह छापे राजधानी में आठ से दस जगहों पर मारे गए हैं। इसके अलावा मैक मैन मोटर्स के दफ्तर पर भी इसी सिलसिले में छापे पड़े हैं। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार छापे की प्रारंभिक कार्यवाही में फर्जी पॉलिसियों से संबंधित दस्तावेज और बड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद हुई है। माना जा रहा है कि छापे की कार्यवाही देर शाम तक चलने की सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment