Pages

click new

Sunday, July 24, 2016

धार पत्रकार पर हमला करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार

Toc News
इंदौर - धार जिले के धामनोद मुख्यालय में रहरहनेवाले पत्रकार के हमलावर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस का दावा है कि उसे रात में ही पकड़ लिया है और अभी मारपीट का केस दर्ज किया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढाई जा सकती है। गौरतलब है कि कल खुद को स्थानीय बीजेपी नेता बताने वाले रविराज वर्मा ने स्वराज एक्सप्रेस के पत्रकार सुनील उपाध्यय पर  हमला कर दिया था। मामला आडियो वाइरल होने के बाद प्रकरण दर्ज होने से बोखलाया था वर्मा। पत्रकार सुनील उपाध्याय को फोन कर माँ-बहन की गालिया दी, जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत करने पत्रकार शुक्रवार को थाने पहुंचा और एफआईआर करवाई थी। रिपोर्ट होने के कुछ ही देर बाद रविवर्मा और उसके कुछ साथियों द्वारा पत्रकार उपाध्याय पर जानलेवा आत्मघाती हमला कर दिया। इस घटना से धामनोद और धार ही नहीं बल्कि इंदौर के पत्रकारों में भी खासा रोष था। वे कड़ी कार्रवाई की मांग पर अडे हैं। धामनोद के पत्रकारों का भी कहना है कि गुंडे का जुलूस नही निकाला तो वे भूख हड़ताल करेेंगे।

No comments:

Post a Comment