Pages

click new

Monday, July 4, 2016

*आइसना की नवनियुक्त टीम ने अफीम फेक्ट्री महाप्रबंधक श्री मीणा से की विशेष चर्चा*।।

Present by - toc news
*नीमच। अॉल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन  आइसना*  के नीमच जिला पदाधिकारियो ने अफीम फेक्ट्री कारखाना महाप्रबंधक  श्री एच एन मीणा से अल्कोलाइड विश्राम गृह पर अफीम फेक्ट्री मे संचालित उपकर्मो की जानकारी ली व *किसानो के अफीम के नमुनो की जांच को लेकर किए गये भगत वर्मा व एच एम योगी के सवालो के जवाब मे श्री मीणा ने बताया*  की किसानो की मिल रही लगातार शिकायतो को मेरी पद स्थापना के बाद लेबोटरी ( लैब ) मे 36 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। जिससे अगर किसी किसान को अपने माल की गुणवता को लेकर अगर संदेह हो तो किसान को सीसी टीवी फुटेज बताकर जांच के दोरान होने वाली पुरी प्रकिया से अवगत कराया जा सके हमने किसानो के माल की गुणवता की जानकारी के लिए पुरी लिस्ट अॉनलाईन वेबसाईट व समाचार पत्रो के माध्यम से किसान अब अॉफिस के चक्कर लगाने के बजाये घर बेठे अपने माल की जानकारी देख सकता है। इस प्रयोग के बाद किसानो की शिकायतो मे काफी कमी आई है। फेक्ट्री परिसर मे भी कर्मचारियो की निगरानी को लेकर हो रही जटिलता को ध्यान मे रखते हुए पुरे परिसर मे भी सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। *बेटी बचाओ अभियान को लेकर पुछे गये अविनाश जाजपुरा व गोपाल मेहरा के सवाल के जवाब मे श्री मीणा ने बताया*  कि मै और मेरी धर्मपत्नि व्दारा समाज को जाग्रत किया जा रहा है हम दोनो पति पत्नि एक महिने की सैलेरी इस अभियान मे आने वाले खर्च पर व्यय करते है  वाहनो पर स्टीकर लगाकर कॉलेज और स्कुलो मे होने वाले सेमिनार मे भी बेटी बचाओ अभियान को लेकर जाग्रती लाई जा रही है।
*युवाओ मे बड़ रही नशे की लत को लेकर अभय भारद्वाज और नरेन्द्र गहलोत व्दारा पुछे गये सवाल मे श्री मीणा ने बताया की देश मे मात्र तीन राज्यो मे मध्यप्रदेश राजस्थान व उत्तरप्रदेश जिसमे सात हजार हेक्टर जमीन पर किसानो व्दारा अफीम पैदा की जाती है । मगर यहाँ अफीम से बनाई जाने वाली हेरोईन मे 19 प्रतिशत मात्रा पाई जाती है । वही अफगानिस्थान मे 2 लाख हेक्टर जमीन पर अवैध अफीम की पैदाकर कर उसमे पाई जाने वाली हेरोइन की मात्रा 90 प्रतिशत पाई जाती है जो तस्करी कर बांग्लादेश की सीमा से भारत मे आ रही है। जो देश के युवाओ के लिए खतरनाक साबित हो रही है*। मेरे व्दारा भारत बांग्लादेश बार्डर पर रहते हुए मेरे व मेरी टीम व्दारा ऐसे कही तस्करो को माल सहित पकड़कर सलाखो के पीछे डाला गया चाहे वो मेघालय से निकलने वाला गांजा हो या फिर नागालैण्ड से निकलने वाला लाल चंदन जिसकी खपत चाईना और नेपाल मे होती है। इस तरह के तस्करी करने वाले तस्करो को धर पकड़कर इन्हे सलाखो के पीछे पहुचाये है। नीमच पदस्थापना  के दोरान लगी खबरो के सवाल मे श्री मीणा ने बताया की मीडिया स्वतंत्र है । मुझसे व मेरे विभाग से जुडी खबरे प्रकाशित करने वाले पत्रकारो ने आकर विभाग के कुछ लोगो का फेवर लेने की बात की तो मेने मना कर दिया। क्या खबर प्रकाशित हुई मुझे पता नही मगर मुझे जो नीमच के पत्रकारो का सहयोग मिला उसके लिए मे धन्यवाद देता हू। *इस अवसर पर आइसना के कही पदाधिकारी उपस्थित थे। बेठक के दोरान श्री मीणा की दोबारा हुई पदस्थापना के अवसर पर पुष्पहारो से स्वागत किया गया। वही श्री मीणा व्दारा देश के सबसे बड़े पत्रकारो के संगठन आइसना के नव नियुक्त पदाधिकारीयो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी*।

*गोपाल मेहरा*
*जिला मीडिया प्रमारी आइसना* नीमच

No comments:

Post a Comment