Pages

click new

Tuesday, July 5, 2016

पत्रकार बिरादरी के गद्दारों के मुंह पर एक बार फिर पुती कालिख।

*********************
🔹पत्रकार भवन भोपाल की जगह मीडिया सेंटर के नवनिर्माण का रास्‍ता हुआ साफ....
🔹प्रदेश से आने वाले पत्रकारों के लिए होगी ठहरने की व्यवस्था
Toc news
भोपाल। पिछले सप्‍ताह राजस्‍व मंडल ग्‍वालियर ने एक निर्णय में पत्रकार भवन भोपाल को आवंटित भूमि की लीज जिला प्रशासन द्वारा निरस्‍त करने तथा कमिश्‍नर भोपाल संभाग द्वारा कलेक्‍टर भोपाल का निर्णय यथावत रखने के विरूद्ध कतिपय पत्रकार बिरादरी के गद्दार जो पत्रकार भवन के जर्जर भवन पर अपना कब्‍जा बरकरार रखना चाहते थे। उनकी अपील प्रारंभिक सुनवाई में निरस्‍त कर दी।

उल्‍लेखनीय है की पत्रकार भवन समिति के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष श्री एन पी अग्रवाल व वर्किंग जर्नलिस्‍ट यूनियन भोपाल के श्री अवधेश भार्गव ने पत्रकार बिरादरी के हित में जर्जर हो चुकी पत्रकार भवन की इमारत का कायाकल्‍प करवाने का प्रस्‍ताव शासन के समक्ष रखा था। जिसे सरकार ने इस शर्त पर माना की शासन द्वारा मीडिया सेंटर की भव्‍य इमारत सरकारी खर्च पर बनवाने सरकार अपने स्‍वामित्‍व में पत्रकारों को समर्पित करेगी। इस प्रस्‍ताव के अनुसार पत्रकार भवन की भूमि शासन को सौंप दी गई है। जिसे कलेक्‍टर भोपाल ने लीज निरस्‍त कर जनसंपर्क विभाग को सुपुर्दगी में दे दिया है।

 यहां यह बताना आवश्‍यक है कि लीज के काफी वर्षों बाद (24 वर्षो बाद) जन्‍में एक संगठन के आजीवन अध्‍यक्ष और उनके सिपहसालार ने कलेक्‍टर भोपाल के निर्णय को कमिनश्‍नर भोपाल के न्‍यायालय में पक्षकार ना होते हुए भी चुनौति दी थी। जिसे अतिरिक्‍त आयुक्‍त भोपाल संभाग ने गुण दोषों के आधार पर यह कहते हुए निरस्‍त कर दिया था की कलेक्‍टर भोपाल के निर्णय को चुनौति देने वाले अधिकृत ही नहीं हैं और इनका अस्तित्‍व लीज आवंटन के समय था ही नही।

इस निर्णय को राजस्‍व मंडल ग्‍वालियर में इन्‍हीं के द्वारा चुनौति अपील के रूप में दी गई। जिसे विगत सप्‍ताह अध्‍यक्ष राजस्‍व मंडल ने अतिरि‍क्‍त कमीश्‍नर भोपाल के निर्णय को बरकरार रखते हुए याचिका मंजूर होने की प्रारंभिक सुनवाई में ही निरस्‍त कर दिया।
पत्रकार भवन समिति के मामले में उपाध्यक्ष विनय जी. डेविड ने थाना पुलिस अदालत प्रक्रिया में दौड़भाग कर पत्रकार भवन नवनिर्माण में आने वाले व्यवधान को मेहनत कर रास्ता सुगम करवाया

इस निर्णय से पत्रकार भवन समिति के वर्तमान अध्‍यक्ष श्री राधावल्‍लभ शारदा, श्री अवधेश भार्गव एवं श्री एन पी अग्रवाल ने तथा अनेक पत्रकारों ने स्‍वागत किया है ओर कहा है कि अभी भी समय है कि पत्रकार बिरादरी का शोषण करने वाले और नुकसान करने वाले ये तत्‍व सुधर जाए और मीडिया सेंटर के नवनिर्माण के रास्‍ते में रोडे बिछाना बंद करें।

No comments:

Post a Comment