Pages

click new

Sunday, July 24, 2016

पुलिस अफसरों की सर्जरी

Toc News
भोपाल। प्रदेश में पुलिस के नए मुखिया ऋषि कुमार शुक्ला की ताजपोशी के बाद होने वाले बड़े पैमाने पर तबादलों में अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह है पहले ईद का त्यौहार और फिर 15 अगस्त को लेकर की जाने वाली सुरक्षा की तैयारियां। फिलहाल उन्हीं अफसरों के फेरबदल किए जाएंगे, जिनका कार्यकाल एक ही स्थान पर तीन साल से ज्यादा हो गया है। मुख्यालय स्तर तथा इकाइयों में कुछ एडीजी के फेरबदल के साथ ही करीब एक दर्जन रेंज आईजी (एडीजी) और एसपी के फेरबदल किए जाएंगे। अगले सप्ताह तबादला सूची जारी होने की संभावना है।

चार साल वाले आईजी और एसपी बदले जाएंगे
इंदौर जोन के एडीजी विपिन माहेश्वरी तथा उज्जैन रेंज के एडीजी वी मधुकुमार की मुख्यालय वापसी होगी। दोनों अफसरों का कार्यकाल चार साल हो रहा है। वहीं आईजी से एडीजी के पदों पर पदोन्नत होने के बाद पदस्थ हैं। इसी तरह ग्वालियर आईजी आदर्श कटियार को करीब चार साल हो रहे हैं। उनका तबादला भी तय है।

भोपाल आईजी योगेश चौधरी, होशंगाबाद आईजी एसके ससंवाल भी हट सकते हैं। इधर पुलिस अधीक्षकों में भोपाल के दोनों एसपी अंशुमान सिंह, अरविंद सक्सेना का हटना तय है। उनका चार साल का कार्यकाल हो चुका है। अरविंद सक्सेना को होशंगाबाद और अंशुमान सिंह को रायसेन भेजा जा सकता है। रायसेन में पदस्थ एसपी दीपक वर्मा को अन्यत्र तो होशंगाबाद एसपी एपी सिंह को सागर भेजा जाना तय है। सागर एसपी सचिन अतुलकर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इनके अलावा मंदसौर में पदस्थ एसपी मनोज शर्मा, धार एसपी राजेश हिंगणकर, अविनाश शर्मा एसपी रतलाम को लंबे कार्यकाल के कारण बदला जाना तय माना जा रहा है।

*यह अधिकारी हैं मैदानी पोस्टिंग के दावेदार*

रेंज आईजी के रिक्त होने वाले पदों पर जयदीप प्रसाद आईजी ईओडब्ल्यू, पंकज श्रीवास्तव आईजी प्रशासन, शाहिद अबसार आईजी प्रबंध, रविकुमार गुप्ता आईजी योजना तथा पवन श्रीवास्तव आईजी एपीटीसी इंदौर को पदस्थ किया जा सकता है। जयदीप प्रसाद को भोपाल में पदस्थ किया जा सकता है। वे यहां एसपी भी रहे हैं। पवन श्रीवास्तव को उज्जैन, पंकज श्रीवास्तव को इंदौर तथा शाहिद अबसार को ग्वालियर आईजी बनाया जा सकता है तो रविकुमार गुप्ता को होशंगाबाद भेजा जा सकता है।

*खाली पदों पर होनी है पदस्थापना*

एडीजी अनुराधा शंकर सिंह के जीआरपी से तबादले के बाद यहां रिक्त एडीजी की पोस्टिंग होना है। एडीजी एसडीईआरएफ का पद एडीजी एसके पांडे के निधन के बाद से रिक्त है तो डीजी रीना मित्रा के पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में तबादले के बाद से एडीजी प्रशिक्षण का पद भी रिक्त है। एडीजी को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी एवं आरटीआई का पद तो एडीजी एमआर कृष्णा के चीफ विजीलेंस आफीसर सीपीडब्ल्यूडी दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से सालों से रिक्त है।

*जांच एजेंसियों से हटेंगे*

 एडीजी लोकायुक्त पुलिस
संगठन में पदस्थ एडीजी अशोक अवस्थी और एसएम अफजल की मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति से वापसी होगी। उनका कार्यकाल चार साल के करीब हो चुका है। इसी तरह ईओडब्ल्यू में पदस्थ एडीजी
विजय कटारिया की भी वापसी होगी। उन्हें वहां चार साल हो गए। इन अफसरों के स्थान पर दूसरे अफसरों को भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment