Pages

click new

Sunday, July 10, 2016

देश मे सबसे तेज बारिश का बना रिकार्ड

*स्मार्ट सीटी पर बारिश का लगा बदनुमा दाग*
Toc News
*भोपाल। *राजधानी मे लगातार*6 *घंटे की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया सुबह जब लोग सोकर उठे तो घर के अंदर तक पानी भरा हुआ था* राजधानी के आसपास मंडीदीप, बैरसिया, औबेदुल्लागंज में भी हालात बदतर हो गए थे। कैसे राजधानी हुई पानी-पानी...

बरखेड़ा पठानी, राजीव नगर व रचना नगर के कई घरो में पानी भरा।
कटारा हिल्स व लहारपुर के पास स्वर्ण कुंज कॉलोनी, राजीव नगर, रचना नगर, सतनामी नगर  में रातभर नहीं सो पाए  लोग।
कटारा हिल्स से बरखेड़ा पठानी आने वाले रास्ते में सड़क पर तीन फीट पानी।
भेल कारखाने में पानी निकालने के लिए दीवार तोड़ना पड़ी।
संतोषी बिहार, सतनामी नगर, रचना नगर, रजत नगर, पटेल नगर, आनंद नगर में रात को घर के अंदर पानी भरने पर नींद खुली लोगों की।
राजीव नगर, अजंता कॉॅम्प्लेक्स में दीवार गिरी, नुकसान नहीं।

अकेले ही बचाई 28 लोगों की जान
नगर निगम में डंपर ड्रायवर नासिर के पास सुबह पांच बजे कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि साकेत नगर के भीतर एक बस्ती में कुछ लोग फंसे हैं। नासिर डंपर लेकर अकेले ही वहां पहुंच गया। 28 लोगों को अकेले ही इन लोगों को पानी से निकाला और उन्हें रैन बसेरा में छोड़ दिया। नासिर ने कहा कि मौके पर जाकर देखा तो बस्ती में तेजी से पानी भर रहा था। यदि दूसरे साधन और साथियों का इंतजार करता तो तब तक काफी देर हो जाती। बच्चे और महिलाएं परेशान हो रहे थे। उसने बच्चों को उठा-उठा कर गाड़ी के भीतर बैठाया और बाकी लोगों को डंपर के ऊपर चढ़ाया।

फ्लाइट्स पर असर की संभावना नहीं, ट्रेनें प्रभावित होंगी
यदि रविवार को तेज बारिश होती है, तब भी फ्लाइट्स पर ज्यादा असर होने की संभावना नहीं हैं। केवल लेटलतीफी हो सकती है। हालांकि ट्रैक पर पानी भरने की स्थिति में शनिवार की तरह ही ट्रेनें घंटों लेट हो सकती हैं। इस बीच रेलवे प्रशासन ने रविवार को कुछ ट्रेनों को बीना व बैरागढ़ तक सीमित करने का निर्णय लिया है।
फास्ट पैसेंजर को भी भोपाल से बीना के बीच निरस्त रखा गया
रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रविवार को भोपाल से बीना के बीच निरस्त रहेगी। यह गाड़ी बीना से ही वापस रवाना की जाएगी। इसी तरह भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली फास्ट पैसेंजर को भी भोपाल से बीना के बीच निरस्त रखा गया है। यह गाड़ी भी बीना तक आएगी और वहीं से वापस जोधपुर जाएगी। साथ ही इंदौर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी व पैसेंजर को रविवार को बैरागढ़ स्टेशन तक ही सीमित किया गया है। इस तरह यह गाड़ियां बैरागढ़ तक ही आकर वहीं से इंदौर की ओर रवाना हो जाएंगी। हालांकि इन गाड़ियों से भोपाल व हबीबगंज आने वाले यात्री अन्य ट्रेनों से इन स्टेशनों से आ सकेंगे।

'संपत्ति के नुकसान का सर्वे होगा' - पैदल प्रभावित इलाकों में पहुंचे मुख्यमंत्री
राजधानी में अतिवर्षा से पीड़ितों लोगों का शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जायजा लिया। दोपहर चार बजे उन्होंने सबसे पहले स्टेशन के पास पातरा नाला पहुंचकर प्रभावित लोगों से बातचीत की। वे कई इलाकों में पैदल भी गए। इसके बाद वे कोच फैक्ट्री रोड, चांदबड़, खुशीपुरा, अशोका गार्डन और आशिमा माल के पास मुगालिया बस्ती पहुंचे। लोगों ने बताया कि रात से ही मूसलाधार बारिश के कारण ज्यादा परेशानी हुई।

मुख्यमंत्री ने खाने के पैकेट दिए जाने का भरोसा दिलाया
प्रभावित लोगों ने मांग रखी  कि उनके घरों में पानी घुसा है, सुबह से भूखे हैं। खाने का इंतजाम किया जाए। तब मुख्यमंत्री ने खाने के पैकेट दिए जाने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि अस्थाई रूप से उन्हें सुरक्षित जगह पर ठहराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति के नुकसान का सर्वे होगा। हर प्रभावित को राहत मिलेगी। सामान के नुकसान का सर्वे करवाकर राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जायजा लेते समय सभी से कहा कि आगे कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल 1079 पर डायल करें। भोपाल में 366 होमगार्ड रेस्क्यू टीम बनाई गई है। नौका और प्रशिक्षित तैराक भी हैं।

No comments:

Post a Comment