Pages

click new

Tuesday, July 26, 2016

आइसना ने झाबुआ पुलिस अधिक्षक को सोंपा ज्ञापन* _भाजपा नेता पर हो कड़ी कार्यवाही

Toc News


धरमपुरी के पत्रकार श्री सुनील उपाध्याय पर भाजपा नेता द्वारा किए गए प्राणघातक हमले के विरोध में आज मंगलवार को *आइसना, जिला पत्रकार संघ व भारतीय पत्रकार संघ के पदाधिकारीयों व सदस्य पत्रकारों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जिला पुलिस अधिक्षक को प्रदेश के गृहमंत्री के नाम पृथक-पृथक तीन ज्ञापन सोंपे तथा चेतावनी दि कि अगर अपराध पृवृति के भाजपा नेता और संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध शिघ्र कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकारों को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा ।

अॉल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर्स एसो. के प्रदेश उपाध्यक्ष कुन्दन अरोड़ा, संभागीय उपायाध्यक्ष यशवंत भंडारी, जिला संयोजक मुकेश अहिरवार, जिलाध्यक्ष संजय जैन, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल मुथा, पूर्व अध्यक्ष सलीम सैरानी, भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष हरिश यादव, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदौरीया, सत्यनारायण शर्मा, सचिन जोशी, राजेन्द्र सोनी   अजगर अली बोहरा, रहीम सैरानी, गोपाल ठाकुर, हरिश त्रिवेदी, फारुख सैरानी, अमित शर्मा, शाहीद खान, नरेन्द्र पंवार, राजेश मिश्र, दौलत गोलानी, दशरथ कट्ठा, भूपेंद्र बरमंडलीया, देवीसिंह भूरिया सहित *झाबुआ, रानापुर, थान्दला, मेघनगर* सहित अनेक ग्रामीण पत्रकारगण उपस्थित थे ।
*पत्रकारों ने जिला पुलिस अधिक्षक को जिले के पत्रकारों के विरूध्द दुर्भावनावश फर्जी रिपोर्ट दर्ज होने पर बिना जांच के मुकदमें दर्ज किए जाने की और ध्यान आकर्षित किया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि अब ऐसी किसी भी घटना पर वे स्वयं संज्ञान लेंगे और उसके बाद ही प्रकरण दर्ज हो सकेगा ।
पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर फर्जी व असत्य समाचारों के माध्यम से किसी व्यक्ति व संगठन को बदनाम करने जैसे कृत्य करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करने की मांग करते हुए एक लिखित शिकायत जिला पत्रकार संघ की और से दी । शिकायत पर पुलिस अधिक्षक ने कहा कि वे इसकी जांच पश्चात ऐसे कृत्य करने वालों के साथ ही संबंधित ग्रुप एडमिन के विरुध्द भी कार्यवाही करेंगे ।

No comments:

Post a Comment