Pages

click new

Saturday, July 23, 2016

आइसना ने दिया फर्जी खोजी पत्रकार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

Toc News

नीमच। देश के पत्रकारो का सबसे बड़ा संघठन *आल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन*(आइसना)ने आज पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह को एक  ज्ञापन दिया जिसमें अज्ञात खोजी पत्रकार के खिलाफ सख्त कारवाही करने के विषय में दिनाक 7.7.2016 को एक खोजी पत्रकार द्वारा हमारे नीमच के वरिष्ट पत्रकार एवं आल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन के प्रदेश सदस्य तथा मालवा की आवाज के संपादक अभय भारद्वाज के नाम से एक फर्जी आवेदन पुलिस अधीक्षक के यहाँ दिया गया था एवं उपरोक्त आवेदन की जाँच *जावद के अनुविभागीय अधिकारी* द्वारा की जा रही थी।उनके द्वारा दिनांक 22.07.2016 को जब संपादक अभय भारद्वाज को फ़ोन पर सुचना देकर उक्त मामले से अवगत कराया तब पता चला की आवेदन पर केवल *अभय* नाम से हस्ताक्षर किये हुए है, जो की *अभय भारद्वाज* के नहीं हे एवं उक्त आवेदन से *अभय भारद्वाज का किसी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं हे* उक्त मामले की ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन,नीमच ने घोर निंदा करते हुवे आज पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन सौपा।

जिस पर पुलिस अधीक्षक नीमच ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया इस अवसर पर आइसना संरक्षक भगत वर्मा,अध्यक्ष हरिमोहन योगी,महासचिव अविनाश जाजपूरा,उपाध्यक्ष हेमन्त गुप्ता,कोषाध्यक्ष नरेंद्र गेहलोत,मिडिया प्रभारी गोपाल मेहरा,संघठन मंत्री गोपाल यादव,एस.एस यादव,मिश्रीलाल पाटीदार,राकेश गुजर,मधुसूदन शर्मा,नंदकिशोर समीर,प्रदीप कुमार सगर,रवि माली,दिग्विजयसिंह,विजय गेहलोत,महेश गुप्ता,जुगलकिशोर राठौर सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment