Pages

click new

Saturday, July 30, 2016

आइसना प्रदेश अध्यक्ष के ज्ञापन के बाद पुलिस महानिदेशक ने एसपी से मांगे प्रकरण

Toc News
भोपाल. प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर गत दिनों आइसना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी, एवं भोपाल सम्भागीय महासचिव माखन विजयवर्गीय एवं अन्य पत्रकार साथी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला से राजगढ़ के पत्रकार पर दर्ज हुए प्रकरण के सिलसिले में मिले थे उस दौरान श्री भार्गव जी ने पूर्व में गृह मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर जिसमे पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज होने की स्थिति में एसपी या आईजी की निगरानी में जांच कर जबरिया फंसाने के मामले एवं फर्जी प्रकरणों में जांच के बाद कोर्ट में खात्मा आवेदन की प्रक्रिया के दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रकरण का खात्मा करने संबंधित नियमो के निर्देश का सर्कुलर सौंपा था जिसे संपूर्ण प्रदेश में पुलिस थानों एवं एसपी को पुनः सर्कुलेट करने का आग्रह किया गया था, साथ ही पत्रकारों पर दर्ज हुए प्रकरणों की रिपोर्ट प्रति तीन माह में पुलिस महांनिदेशक को  भेजी जाए , इस सर्कुलर को पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला द्वारा सर्कुलेट कर दिया गया है, राजगढ़ एसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पुलिस मुख्यालय मप्र ने एसपी से विगत तीन माह में कितने प्रकरण दर्ज हुए और उनकी विवेचना के दौरान क्या पाया गया एवं निर्दोष पाए जाने पर खात्मे के लिए क्या प्रक्रिया की गयी है उसकी ताजा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

आइसना जिंदाबाद, पत्रकार एकता जिंदाबाद

No comments:

Post a Comment