Pages

click new

Sunday, July 24, 2016

पत्रकार सुनील उपाध्याय को स्वास्थ्य लाभ, अस्पताल से डिस्चार्ज किया

*अपडेट - पत्रकार हमला -* toc news

पत्रकार सुनील उपाध्याय को स्वास्थ्य लाभ, अस्पताल से डिस्चार्ज किया, 15 दिन के बेड रेस्ट की सलाह...
आरोपित थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के खिलाफ जांच के आदेश जारी.

धामनोद में 22 जुलाई को भाजपा नेता रविराज वर्मा द्वारा जानलेवा हमले के शिकार हुए पत्रकार सुनील उपाध्याय के सतत 40 घन्टे चले उपचार के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। श्री उपाध्याय को डॉक्टरों ने 15 दिन बेड रेस्ट करने की सलाह दी हैं। उधर मामले में स्थानीय थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान पर लगे रवि को संरक्षण दिए जाने के आरोपो के बाद चौहान के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
      पुलिस अधीक्षक धार ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार पर जान लेवा हमला किये जाने की घटना प्रकाश में आने के बाद 22 जुलाई को रविराज वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसके बाद रवि  जमानत पर छूट गया था । 23 जुलाई को सेव जर्नलिज्म फाउंडेशन और धार जिला ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा (एसपी धार) ज्ञापन दिए जाने के बाद थाना प्रभारी चौहान के खिलाफ जांच के आदेश स्थानीय एसडीओपी को जारी किये गए हैं । जांच में दोषी पाए जाने पर चौहान के खिलाफ करवाई की जायेगी। जांच पूरी किये जाने की समय सीमा पूछे जाने पर श्री हिंगड़कर ने स्पष्ट कहा की उन्हें तय समय सीमा याद नही हैं । वे फ़िलहाल दफ्तर में नही हैं , इस सवाल का  जवाब वे दफ्तर पहुच कर दे पायेगे ।
पूर्व में आरोपी पर लगाई गई मामूली धाराओं में प्राणान्तक हमले की धाराएं जोड़े जाने के प्रश्न पर श्री हिंगड़कर ने मेडिकल रिपोर्ट अप्राप्त होने का तर्क दिया । उन्होंने कहा आगामी अनुसन्धान में तथ्यों के आधार पर धाराएं बड़ाई जा सकती हैं।
    इसी मामले में धार के एक विधायक से बातचीत किये जाने पर, विधायक ने घटना की निंदा करते हुए अपनी ही पार्टी के आरोपी नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही । विधायक ने कहा इस तरह की घटनाओं का पार्टी समर्थन नही करती। आरोपित नेता के खिलाफ कड़ी करवाई किये जाने के वे प्रयास करेंगे।
     

No comments:

Post a Comment