Pages

click new

Monday, July 11, 2016

BSP से छिन सकता है हाथी चुनाव चिन्ह

Toc News
लखनऊ. बीएसपी के बुरे दिन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी ही मायावती की मुसीबत बना हुआ है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को एक मामला भेज आग्रह किया है कि आयोग देखे कि चुनाव चिन्ह का इस तरह प्रचार करने के लिए जनता के पैसे की बर्बादी करने वाली पार्टियों पर कैसे रोक लगाई जाए।

पत्थर के हाथियों पर है याचिका

- दिल्ली हाईकोर्ट में एक गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज ने याचिका दायर कर कहा है कि हाथी बीएसपी का चुनाव चिन्ह है।
- जनता के पैसे से हाथी को स्मारकों के तौर पर पार्कों में लगवा दिया गया।
- याचिका में कहा गया है कि यह जनता के पैसों की बर्बादी है।
- साथ ही यह भी कहा गया कि चुनाव के समय यह मूर्तियां आते-जाते मतदाताओं के दिमाग पर असर डालती हैं।

No comments:

Post a Comment