Pages

click new

Monday, August 29, 2016

पत्रकारो के हितों की रक्षा के प्रतिवद्ध है आइसना-अवधेश भार्गव* बुंदेल

Toc News @ Chhaterpur
छतरपुर. बुंदेलखंड की वीर बशुन्धरा और महाराज छत्रसाल की नगरी छतरपुर में आज राष्ट्रिय पत्रकार संगठन आइसना का प्रान्तीय सम्मलेन संपन्न   हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने की मुख्यअतिथि विजावर विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह , बीजेपी जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुड्डू अतरिक्त पुलिश अधीक्षक नीरज पांडे विजवार एस डी एम रविन्द्र चौकसे आइसना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ अतुल जी  एव मध्यभारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सचिव राजनारायण मिश्रा रहे।
AISNA Chhaterpur

सम्मलेन को संबोधित करते हुए आइसना के प्रदेश अध्यक्ष श्री भार्गव ने कहा कहा कि गत माह पत्रकारो के हितों के लिए आइसना ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जिस पर विज्ञापन और द्रश्य मंत्रालय भारत सरकार ने आइसना की मांगे मानकर अपनी नीति में संशोधन किया जो पत्रकारो के हितों के लिए मील का पत्थर सावित होगी।
आज आइसना के कार्यक्रम में मंच के सभी अतिथियों का सम्मान किया गया  पत्रकारिता के क्षेत्र में नारायण सिंह ,  राकेश रिछारिया,   मनोज सोनी , बिनोद मिश्रा , अंकुर यादव , राजू सरदार , कपिल मिश्रा, भपेंद्र सिंह लोकेश चौरसिया  , संतोष गांगेले , नवीन चंदेरिया , राज पटेरिया , राज पहारिया , मुरसलिम खान , सुनील पांडेय , छोटू खान , नितिन तिवारी रघु रिछारिया , प्रकाश मिश्रा , सहित ,पत्रकारो को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आभार देवेंन्द्र चतुर्वेदी ने किया  सञ्चालन राजू सिंह चौहान ने किया ।
 AISNA Chhaterpur 

आइसना के संभागीय व् जिला और ब्लॉक के पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें महासचिव  विनय डेविड , नवनीत जेन उपाध्यक्ष , अविनाश तिवारी सचिव , संभाग टीम---  अनुपम गुप्ता महासचिव , अलौकिक खरे कोषाध्यक्ष , राकेश रिछारिया , राज पटेरिया , राज पहारिया उपाध्यक्ष  मनोज सोनी , आशीष सैनी , मुरसलिम खान सचिव, सचिन ताम्रकार सहसचिव ,    जिला छतरपुर टीम -----  भास्कर पाठक जिलाध्यक्ष , बिनोद मिश्रा , लोकेश चौरसिया , उपाध्यक्ष , सुनील पाण्डेय महासचिव , राजीव तिवारी सचिव, राधेश्याम सोनी , दीपक रैकवार , जय प्रकाश श्रीवास, सहसचिव ,  ब्लॉक अध्यक्ष  कपिल मिश्रा नोगाव, जितेंद्र शर्मा संयोजक नोगांव , रघु रिछारिया अध्यक्ष गोरिहार , प्रकाश मिश्रा संयोजक गौरिहार, नितिन तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष विजावर, संयोजक धर्मेद्र पाठक , छोटू खान लवकुशनगर ब्लॉक अध्यक्ष , सतेन्द्र सिंह संयोजक , सहित   संभाग , जिला , ब्लॉक , सभी पदाधिकारी सामिल रहे.

No comments:

Post a Comment