Pages

click new

Monday, August 15, 2016

बाबूलाल गौर ने थामा कांग्रेस का झंडा


भोपाल। 75 साल से उपर के नितिगत दायरे में आने के बाद मंत्री पद से हटाए गए बाबूलाल गौर एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। 

राजधानी में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की पैगाम ए मोहब्बत रैली में वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। रैली का उद्घाटन करते वक्त उन्होंने कांग्रेस का झंडा हाथ में थाम रखा था।


उनकी यह तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कार्यक्रम के दौरान उनके करीब पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर मंत्री पद से हटाए जाने के बाद नाराजगी जताई थी। 

इसके बाद विधानसभा के मानसून सत्र में उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में यह भी कहा था कि मप्र सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है।

इंदौर और भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भी गौर ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि मैं नगरीय प्रशासन मंत्री होता तो अब तक मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया होता।

No comments:

Post a Comment