Pages

click new

Sunday, September 25, 2016

रिलायंस जिओ को अन्य कंपनियों की टक्कर , जारी किए 1 साल तक के फ्री डेटा प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ की दिन प्रति दिन बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए देश में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों भी ने भी बेहद सस्ते प्लान जारी कर दिए हैं। इन सस्ते प्लान के तहत ये कंपनियां Reliance Jio को कड़ी टक्कर देने जा रही हैं। लॉन्चिंग के समय रिलायंस जिओ के प्लान्स अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में सस्ते थे। लेकिन अब Airtel, Vodafone और idea ने भी कम कीमत पर 4G डेटा प्लान जारी किए हैं जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं इन कंपनियों द्वारा जारी किए गए सस्ते डेटा पैक्स के बारे में...

एयरटेल अन्य नए डेटा प्लान- Reliance Jio की टक्कर में एयरटेल ने अपना मेगा सेवर पैक लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को एक बार 1498 रूपए देने होंगे जिसके बाद 12 महीने तक प्रत्येक महीने फ्री में 1जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डेटा मिलेगा। यदि आपका 1जीबी डेटा 1 महीने से पहले खत्म हो जाता है कि तो आप 51 रूपए देकर 1 जीबी डेटा ले सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इससे 87 प्रतिशत तक सस्ता इंटरनेट डाटा मिलेगा।- प्रीपेड कस्टमर्स को सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच इंटरनेट यूज करने पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।- 655 रूपए वाले मंथली प्लान में 4जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा।- 455 रूपए वाले मंथली पैक में 3जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा।- 25 रूपए के 2जी पैक में अब 145 एमबी डेटा मिलेगा।- 2 रूपए डेली के 2जी पैक में अब 48 एमबी डेटा मिलेगा

आइडिया के नए इंटरनेट डेटा प्लान-आइडिया सेल्युलर ने हाल ही में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल इंटरनेट रेट्स में 45 फीसदी कटौती की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक अब आइडिया के 4जी, 3जी और 2जी डेटा यूजर्स को 45 फीसदी अधिक डेटा मिलेगा। आइडिया अब 749 रूपए के पैक में 3जीबी फ्री 4जी डेटा 28 दिन के लिए दे रहा है।- 19 रूपए वाले 2जीबी डेटा पैक में 3 दिन की वैलिडिटी के साथ अब 110 एमबी डेटा दिया जा रहा है।- 22 रूपए 3जी/4जी डेटा पैक में 3 दिन की वैलिडिटी अब 90 एमबी डेटा दिया जा रहा है।- यह कंपनी 8 रूपए से 225 रूपए तक के डेटा पैक जारी कर चुकी है जिन पर अब 45 फीसदी ज्यादा डेटा दिया।

वोडाफोन के नए डेटा प्लानवोडाफोन ने रेड प्लान ज्यादा ट्रैवेल करने वाले, वॉयस कॉल्‍स और डाटा इस्‍तेमाल करने वाले लोगों को ध्‍यान में रख कर जारी किया है। ये प्लान 499 रुपए से शुरू होकर 1999 रूपए तक है। इसमें रोमिंग सुविधा के साथ-साथ फ्री कॉलिंग और सस्‍ता डेटा भी मिलता है।- 1999 रूपए डेटा में पोस्‍टपेड कस्‍टमर्स को अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 8जीबी डेटा मिलेगा।- 1699 रूपए के प्‍लान में फ्री रोमिंग (इनकमिंग कॉल्‍स), अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और 6जीबी डेटा मिलता है।- वोडाफोन रेड में शुरुआती स्‍तर के प्‍लान भी शामिल हैं जिनकी कीमतें 499, 699 और 999 रुपए हैं। इनमें डबल डाटा और आकर्षक टॉकटाइम की सुविधा मिलती है।

No comments:

Post a Comment