Pages

click new

Monday, September 26, 2016

इस ग्लैमर गर्ल को एडल्ट फिल्म के लिए मिला 167 करोड़ रुपए का ऑफर



Toc News
नई दिल्ली. ग्लैमर वर्ल्ड में किम कार्दाशियन के नाम से कौन वाकिफ नहीं है. हॉलिवुड की इस रियलिटी टीवी स्टार का नाम फिर सुर्खियों में है. दरअसल, किम कोएडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 25 मिलियन डॉलर (करीब 167 करोड़ रुपए) का ऑफर मिला है.

सूत्रों के अनुसार Vivid Entertainment कंपनी के को फाउंडर Steve Hirsch ने किम और उनके पति केन्या वेस्ट को 25 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया गया है. असल में Steve ने उन्हें इतना बड़ा ऑफर एक सेक्सटेप बनाने के लिए दिया है. हालांकि इस स्टेटमेंट पर किम और उनके पति केन्या ने कुछ नहीं कहा है.

No comments:

Post a Comment