Pages

click new

Saturday, September 3, 2016

चिटफंड कंपनियों को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने मेघनगर में किया जनसंवाद

Toc News
मेघनगर . नगर  पुलिस थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी द्वारा गणमान्य नागरिक व पत्रकारों को बुलवा कर जनसंवाद किया पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंच के माध्यम से बताया कि किस प्रकार चिटफंड कंपनियां आपको अपने बहकावे में लेकर आपका नुकसान कर सकती है पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि किसी भी प्रकार के चिटफंड कंपनियां के बहकावे में ना आते हुए उनके झांसे से बाहर निकल कर स्थानीय पुलिस थाने पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं वह ऑनलाइन शॉपिंग से भी अवगत करवाया किस प्रकार एड के माध्यम से आपको दिखाई गई चीज बहुत महंगी दिखाई जाती है परंतु वास्तविकता में उसका मूल्य नहीं के बराबर रहता है

 वह फेक काल के बारे में भी अवगत करवाया किस प्रकार लाटरी व लोन का झांसा देकर फोन किया जाता है कि आपको 50,000 की लॉटरी लगी है एक लाख की लॉटरी लगी है आप इतना अमाउंट बैंक में जमा करवा दीजिए आपके पास हमारा वैक्ति पेमेंट लेकर आ जाएगा परंतु वह एक झांसा रहता है जिससे आपका सारा पैसा निकाल लिया जाता है तो कभी भी इस प्रकार के कॉल आते हैं तो उन्हें अपना एटीएम पासवर्ड वह एटीएम नंबर नहीं बताना चाहिए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय संजय तिवारी एसडीओपी  एनएस रावत थांदला विधानसभाक्षेत्र के विधायक कालसिंग भाभर नगर परिषद सीएमओ प्रभु पाटीदार थाना प्रभारी एम् एल भाभर किराना व्यापारी प्रकाश भंडारी  समाज सेवी विनोद  भावना पुरुषोत्तम  प्रजापत वरिष्ठ पत्रकार विमल  जैन मुकेश  मेहता कविन्द्र उपाध्याय रहीम शेरानी  अनूप भंडारी  वह पूरा पुलिस बल उपस्थित होकर जंन सवाद को सफल बनाया

No comments:

Post a Comment