Pages

click new

Monday, September 26, 2016

भोपाल नगर निगम ने पलक झपकते ही उड़ा दी अवैध इमारत, कई बिल्डिग पहले भी गिराई

Toc News
भोपाल। अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी सख्ती के चलते सोमवार को राजधानी के ईदगाह हिल्स इलाके में बने दो मंजिला अवैध मकान को डायनामाइट से ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया। हालांकि इस मौके पर इमारत पर अपना मालिकाना हक बताने वाले परिवार ने जमकर हंगामा किया। लेकिन मौके पर मौजूद नगर निगम, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के चलते अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस इमारत को गिराने के लिए एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया था।

दरअसल, भारी विरोध और दबाव के बावजूद नगर निगम अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में नगर निगम क्षेत्र के ईदगाह हिल्स इलाके में वार्ड नंबर 10 में बनी दो मंजिला अवैध इमारत को ब्लास्ट कर गिरा दिया गया। इस दौरान अवैध मकान पर अपना कब्जा बता रहे मकान मालिक श्याम सुंदर और उसके परिवार ने जमकर हंगामा किया और मौके पर मौजूद प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी भी दी, लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सख्ती के चलते ज्यादा देर तक विरोध नहीं चल पाया।

पीड़ित श्याम सुंदर का कहना था कि उसके मकान पर कार्रवाई क्यों की गयी, जब सीएम एलान कर चुके हैं कि जो जहां बसा है, उसे वहां से हटाया नहीं जाएगा, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार मुझसे नगर निगम की क्या दुश्मनी है।

नगर निगम के पास इस इमारत को लेकर शिकायत पहुंची थी कि जिस जमीन पर ये मकान बनाया गया है। वह जमीन मर्जर की जमीन है और उस पर निवास कर रहे परिवार का मालिकाना हक नहीं है। इस मामले की जांच पड़ताल में मकान अवैध पाया गया और मकान में रह रहे परिवार को मकान खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन परिवार लगातार विरोध पर डटा रहा। आज नगर निगम ने सख्ती बरतते हुए ब्लास्ट एक्सपर्ट की मौजूदगी में दो मंजिला इमारत को ब्लास्ट कर गिरा दिया। इस दौरान सिटी प्लानर सुनीता सिंह और एडिशनल कमिश्नर एमपी सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment