Pages

click new

Friday, September 30, 2016

सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की ज़मानत को किया ख़ारिज, अदालत में किया आत्मसमर्पण

Toc News


बिहार के राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया हैं. तेजाब कांड में पीड़ित के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि ‘आज सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अपीलों को मंजूरी देते हुए बिहार सरकार को आदेश दे दिया गया है कि शहाबुद्दीन को तुरंत जेल भेजा जाए. साथ ही कहा कि उसकी जमानत का फैसला रद्द किया जाता है.

जमानत रद्द होने के बाद शहाबुद्दीन ने सीवान कोर्ट में सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पण से पहले शहाबुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ”मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं. मुझे परवाह नहीं लोग क्या कहते हैं.” समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आत्मसमर्पण के बाद शहाबुद्दीन को डिवीज़नल जेल भेज दिया गया है.

प्रशांत भूषण ने यह भी कहा कि वे शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर किसी जेल में रखे जाने और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ट्रायल कराए जाने को लेकर एक और याचिका दायर करेंगे.

जेल जाने से पहले शहाबुद्दीन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा, ”मैंने जो कहा था, उस पर कायम हूं. मेरे समर्थक अगले चुनाव में बता देंगे.”

No comments:

Post a Comment