Pages

click new

Saturday, October 29, 2016

विराट कोहली ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले को 2.5 करोड़ में बेची थी ऑडी कार


विराट कोहली ने फर्जी के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS @ CRIME

मुंबई से अमेरिका के कई लोगों को ठगने वाले मीरा रोड फर्जी कॉल सेंटर के मामले में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है.  मुंबई पुलिस ने इस मामले में बताया कि फर्जी कॉल सेंटर का सरगना सागर ठक्कर उर्फ सैगी जिस ऑडी कार से चलता था वो उसने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से खरीदी थी.  

सागर ठक्कर ने खरीदी थी कार  ठाणे पुलिस ने इस कार को हरियाणा से जब्त किया है. फर्जी कॉल सेंटर मामले में नाम सामने आने के बाद सैगी ने यह कार हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाले अपने एक दोस्त के पास छुपा दी थी.  सागर ठक्कर उर्फ सैगी ने यह कार अपनी गर्लफ्रेंड को उपहार में देने के लिए ढाई करोड़ रुपये में विराट कोहली से खरीदी थी. शुक्रवार को पुलिस आयुक्त सिंह ने बताया कि सागर ठक्कर ने यह कार विराट कोहली से खरीदी थी.  

फर्जी कॉल सेंटर मामले में फरार है सागर  हालांकि कोहली का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस आयुक्त सिंह के मुताबिक ढाई करोड़ कीमत वाली इस कार को क्रिकेटर विराट कोहली ने 2012 में खरीदा था. उसके बाद विराट ने सागर ठक्कर को यह कार 7 मई 2016 को बेच दी थी.  गौरतलब है कि सागर ठक्कर और उसकी बहन फर्जी कॉल सेंटर के मामले में फरार चल रहे हैं. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सागर इस समय अपनी बहन के साथ खाड़ी के किसी देश में रह रहा है.

No comments:

Post a Comment