Pages

click new

Saturday, October 29, 2016

मुख्यमंत्री नरसिंहपुर में 5 नवम्बर को वृहद हितग्राही सम्मेलन शामिल होगें

cm shivraj के लिए चित्र परिणाम
नरसिंहपुर, 29 अक्टूबर 2016. TOC NEWS 
नरसिंहपुर . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार 5 नवम्बर को नरसिंहपुर जिले में आगमन प्रस्तावित है। इस दिन वृहद हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान और अन्य अभियानों में चिन्हित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभांवित किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले में खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायतों से संबंधित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। यह जानकारी कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दी।  
       कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि वृहद हितग्राही सम्मेलन में पात्रतानुसार अधिकाधिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जावे। सम्मेलन के गरिमापूर्ण और सुचारू आयोजन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम से संबंधित तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। लोकार्पण एवं शिलान्यास से संबंधित जानकारी आगामी समय सीमा की बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
       इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. जे.पी. दुबे, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री डी.एस. तोमर, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.पी. भारद्वाज, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री खंडेलवाल, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री नीरज श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. मेहर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment