Pages

click new

Monday, October 31, 2016

गार्ड की हत्याकर भागे सिमी के 8 आंतकी, 5 जेलकर्मियों को किया निलंबित

TOC NEWS

बीजेपी शासित मध्यप्रदेश के भोपाल की सेन्ट्रल जेल में दिवाली की रात सिमी के 8 आंतकी एक गार्ड की गला हत्याकर जेल तोड़कर भागने में सफल रहें। इन सभी आठों आतंकियों को दोषी ठहराया जा चुका था।
राज्य के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जेल के 5 अधिकारियों को इतनी बड़ी घटना में लापरवाही बरतने की वजह से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही भागे गए आतंकियों की जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागने से पहले आतंकियों ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार हुए इन सभी सिमी के आतंकियों पर देशद्रोह का केस चल रहा था। तड़के साढ़े तीन बजे जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ आतंकियों ने बैरक तोड़़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी थी, इसके बाद जेल से मिलने वाली चादर की मदद से सभी आतंकी दीवार फांदकर फरार हो गए।
भागे गए आतंकियों में मोहम्मद खालिद अहमद (सोलापुर, महाराष्ट्र), मोहम्मद अकील खिलजी (खंडवा, मध्य प्रदेश), मुजीब शेख (अहमदाबाद, गुजरात), मोहम्मद सलिक, जाकिर हुसैन सादिक,
मेहबूब गुड्डू, अमजद बताए जाते है।

जबकि इस पूरी घटना पर मध्य प्रदेश सरकार की और से गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, जेल प्रबंधन की गलती के वजह से ऐसा हुआ। पांच अफसरों को तुरन्त सस्पेंड कर दिया गया है और आसपास के राज्यों को अलर्ट जारी कर किया गया है। हम जांच कर रहे है कि इसमेें कहीं किसी की मिलीभगत है या लापरवाही है। फिलहाल, फोकस आतंकियों को पकड़ने पर है।

No comments:

Post a Comment