Pages

click new

Monday, October 31, 2016

भोपाल सेंट्रल जेल से भागे 8 सिमी आतंकी




TOC NEWS 31Oct 2016
भोपाल: हेड कॉन्स्टेबल की हत्या कर सेंट्रल जेल से भागे 8 सिमी आतंकी, चादर से रस्सी बनाकर फांदी दीवार

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आठ आतंकी फरार हो गए है। आतंकियों ने जेल से फरार होने के पहले हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। ये आतं‍की दिवाली की रात जेल से भागे जिसके बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया. जेल से भागने के पहले आतंकियों ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी.

आतंकी हत्या करने के बाद दीवार फांदकर फरार हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के साढ़े तीन बजे जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ आतंकियों ने पहले बैरक तोड़ी फिर बाद में हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर से आतंकियों ने रस्सी बनाई और उसकी मदद मदद से दीवार फांदकर फरार हो गए.  फरार होने वाले आतंकियों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल हैं. खबर है कि इंदौर से गृह मंत्रालय को पहले ही एक खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसमें जेल ब्रेक की आशंक जताई गई थी. हालांकि इस खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके कारण सिमी के आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से जेल से भागने में कामयाब हो गए.

प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. हमे उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारी गिरफ्त में होंगे. भोपाल की जेल की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से होती है. आतंकियों के भगाने में किसी का हाथ होने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्‍शा नहीं जाएगा. प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर हम दूसरे राज्यों के संपर्क में भी है. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को खबर दे दी गई है.

No comments:

Post a Comment