Pages

click new

Friday, October 28, 2016

दिवाली के चलते उल्‍लुओं की सामत आई, पार्क में अलर्ट


ULLU के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS
हरिद्वार : दीपावली को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पार्क कर्मियों की छुट्टियां रद करने के सात ही चौकसी बढ़ा दी है। कर्मचारियों को पार्क में 24 घटे गश्त करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर तंत्र-मंत्र के लिए उल्लू की मांग बढ़ जाती है। यही वजह है कि इन दिनों जंगल से जुड़े इलाकों और संरक्षित क्षेत्रों में उल्लू को पकड़ने के लिए तस्कर सक्रिय हो जाते हैं।  

वनाधिकारी भी इस सच को स्वीकार करते हैं और यही वजह है कि इस बार राजाजी टाइगर रिजर्व में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। दरअसल, लक्ष्मी जी की पूजा करने वाले भक्त इन दिनों उनके वाहन उल्लू की जान के दुश्मन बन जाते हैं।  

तंत्र-मंत्र में दीपावली के दौरान चौकड़ी पूजा, यंत्र पूजा और तंत्र पूजा में उल्लू का बेहद उपयोग किया जाता है। लक्ष्मी पूजन के लिए कई तांत्रिक उल्लू को पकड़ते हैं। राजाजी पार्क के चीला रेंज के वाइल्ड लाइफ वार्डन अजय शर्मा ने बताया कि दीपावली पर उल्लू की सुरक्षा को लेकर रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। अलग-अलग टीमों को पार्क के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया है।

No comments:

Post a Comment