Pages

click new

Saturday, October 29, 2016

जासूसी रैकेट: सपा सांसद का पीए निकला पाकिस्तानी जासूस, पुलिस ने धर दबोचा, पूछताछ जारी


जासूसी रैकेट केस के आरोपी

TOC NEWS @

पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे जासूसी रैकेट में कल दिल्ली ब्रांच ने एक और संदिग्ध को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स का नाम फतह है और यूपी का रहने वाला है। इसके अलावा पुलिस के मुताबिक फतह को सपा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का पीए बताया जा रहा है। फतह की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा गुरुवार को दिल्ली के चिड़िया घर के पास से पकड़े गए तीन अन्य अरोपियों के आधार पर हुई है।

अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फतह को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। इससे पहले पुलिस द्वारा पकड़े गए पाकिस्तान हाई कमीशन के वीजा अधिकारी महमूद अख्तर समेत दो लोगों के पकड़ा था। बताया जा रहा है कि इन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से जासूसी के उद्देश्य से भारत भेजा गया था।

महमूद को भारत से पहले ही निष्काषित किया जा चुका है और बाकियों से पूछताछ चल रही है। गृह मंत्रालय के अधिकारी का दावा है कि हाई कमीशन में बैठकर अख्तर, गुजरात-महाराष्ट्र में समुद्र से सटे इलाकों में 26/11 जैसा हमला कराने के उद्देश्य से देश के समुद्री इलाकों की जानकारियां जुटा रहा था। वहीं अख्तर के साथ पकड़े गए दो अन्य व्यक्ति मौलाना रमजान और सुभाष जांगीड़ के पास से गुजरात-राजस्थान में बीएसएफ के कई अहम दस्तावेज मिले थे।  

शुक्रवार को पुलिस ने शोएब नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया है जो जोधपुर में वीजा एजेंट का काम करता था। उसकी मां और परिवार के कई सदस्य पाकिस्तान में रहते हैं। वह 6 बार पाकिस्तान भी जा चुका है और पिछले 4 साल से जासूसी में शामिल है। बताया जा रहा है इसी ने मौलाना और और जांगीड़ को पैसों का लालच देकर अपने साथ मिलाया था। पुलिस का अनुमान है कि इस जासूसी रैकेट में इनके अलावा और भी लोग शामिल हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर इस रैकेट का भंड़फोड़ करने के प्रयास में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment