Pages

click new

Monday, October 31, 2016

केंद्रीय मंत्री ने लगाया शिक्षण संस्थानों पर करोड़ों के घोटाले का आरोप


Central Minister Vijay Sampla के लिए चित्र परिणाम



TOC NEWS  Oct 31, 2016,

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पर केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने एक बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने आरोप लगाया है कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए शिक्षण संस्थानों ने करीब 62 करोड़ का घोटाला किया है। इसकी जानकारी सरकार तक पहुंच गई। यही वजह है कि सरकार की ओर से स्कॉलरिशप की राशि जारी नहीं की गई है।  केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। इस धांधली को करने में कई बड़े शिक्षण संस्थान और यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरू की गई इस स्कीम में कई बड़े शिक्षण संस्थानों और यूनिवर्सिटी ने एक ही छात्र की तीन और तीन से अधिक बार एंट्री डालकर स्कालरशिप प्राप्त की है। इस फर्जी एंट्री के जरिये शिक्षण संस्थानों और यूनिवर्सिटी ने बड़े स्तर पर घपला किया है।

जांच में पाया गया था कि इन शिक्षण संस्थानों और यूनिवर्सिटी में कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो एडमिशन लेने के बाद दोबारा कभी शिक्षण संस्थान आए ही नहीं, सभी कुछ फर्जी दिखाया गया था। इस घोटाले की खबर जब सरकार तक पहुंची तो सरकार की ओर से अगली राशि रोक ली गई है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षण संस्थान जानबूझ कर बेवजह सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment