Pages

click new

Thursday, October 27, 2016

अखिलेश और डिंपल की लव स्टोरी!!

AKHILESH DIMPAL के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS
एक दिन एक नौजवान लड़का लड़की लखनऊ कैंट इलाके में कॉमन फ्रेंड के घर मिले और दोनों में प्यार हो गया| उस समय अखिलेश तीसरे दशक में प्रवेश कर चुके थें, जब जब उनकी मुलाकात 18 साल की डिम्पल रावत से हुई, जो कर्नल एस सी रावत की बेटी थीं| पहली मुलाकात के बाद वो अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के बहाने कभी लखनऊ के मोहमद बाग क्लब में तो कभी कैंट इलाके के सूर्या क्लब में आपस में मिलते रहें|

AKHILESH DIMPAL के लिए चित्र परिणाम
अखिलेश उस समय पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे थें और डिम्पल लखनऊ के आर्मी स्कूल में स्कूल की पढाई पूरी कर रही थीं|  जब वो एक दुसरे से मिल जुल रहे थे उस समय उत्तर प्रदेश के पहाड़ जल रहे थे| 1998 में पुलिस फायरिंग के बाद अलग राज्य की मांग जोर पकड़ रही थी और हर दिन मुलायम सिंह के खिलाफ धरने प्रदर्शन हो रहे थें| अखिलेश ने इस तनाव के बारे में सुना था किन्तु अपनी आगे की पढाई के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा|



ये भी पढ़े - अखिलेश की शादी के सब थे खिलाफ, मैंने दिया साथः अमर


ऑस्ट्रेलिया से भी अखिलेश डिम्पल से पत्रों के माध्यम से सम्पर्क में बने रहें| जब वे वापस आयें तो पिता उनपर शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया क्योंकि उनकी दादी की तबियत ठीक नही थी और वह लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थीं|  दबाव बढने पर अखिलेश ने डिम्पल के साथ अपने संबंधों के बारे में बताना ही उचित समझा और अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ये बात सबसे पहले अपनी दादी माँ मुरती देवी को बतायी| उन्हें डर था कही दादी भड़क न जायें|

लेकिन दादी ने कहा तू किसी से भी शादी कर पर कर जल्दी|  उस समय मुलायम सिंह केंद्र में रक्षामंत्री थे और उन्हें भी अपने बेटे और डिम्पल के संबंध के बारे में पता चल गया था| दूसरी बात जैसे की भारतीय परिवारों में रिवाज है मुलायम सिंह से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख यादव घराने इस बात का आग्रह कर रहे थे कि वे अखिलेश जी की शादी उनके परिवार में करें| लेकिन मुलायम सिंह अपने बेटे के दृढनिश्चयी स्वभाव से अवगत थे|

AKHILESH DIMPAL के लिए चित्र परिणाम
तत्कालीन सपा महासचिव अमर सिंह भी अखिलेश की शादी बिहार के एक जाने-माने राजनीतिक परिवार में करवाना चाहते थे किन्तु इन सब अटकलों के बावजूद मुलायम सिंह ने डिम्पल के घर वालों से बात की| अखिलेश को लगता था कि डिम्पल के माता-पिता आसानी से मानेंगे नही लेकिन किसी बॉलीवुड फिल्मों  के अंदाज में वे ख़ुशी-ख़ुशी राजी हो गयें|

24 नवंबर 1999 को अखिलेश की डिम्पल से उनके पैतृक गांव सैफई में शादी हो गयी| दिल्ली और लखनऊ में प्रीतिभोज का आयोजन हुआ| अमर सिंह इन सब आयोजनों में मुख्य भूमिका में देखे गए|  आज की बात करे तो मिया बीवी के रिश्ते काफी मौजूद है और दोनो ही यूपी के राजनिती का एक बड़ा चेहरा बने है। बच्चों की बता करें तो अखिलेश और डिंपल को दो बेटीयां टीना और अदिती के साथ एक बेटा अर्जुन है।

No comments:

Post a Comment