Pages

click new

Wednesday, October 26, 2016

योग गुरू रामदेव को आपराधिक चरित्र के : दिग्विजय सिंह

रामदेव बाबा योग के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS Oct 26, 2016,
पटना : अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह योग गुरू रामदेव को आपराधिक चरित्र वाला मानते है। दिग्गी ने कहा कि रामदेव की कथनी और करनी में अंतर है। वे सुविधा तो चैरिटी के नाम ले लेते है लेकिन उसका उपयोग किसी और काम के लिये करना उनकी आदत में बना हुआ है।

दिग्गी ने यह भी आरोप लगाया है कि रामदेव ने सरकारी जमीन का उपयोग व्यावसायिक रूप से किया है।  उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने उन्हें विद्या दान के लिये जमीन दी थी। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह को बाबा रामदेव पर टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को ही जमानत मिली है, बावजूद इसके वे रामदेव पर निशाना साधने से चूके नहीं।
रामदेव बाबा योग के लिए चित्र परिणाम

बताया गया है कि चार वर्ष पहले दिग्गी ने रामदेव पर टिप्पणी की थी और इस मामले में हाजीपुर कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था।  बुधवार को वे पेशी पर आये थे लेकिन कोर्ट की ओर से उन्हें जमानत दे दी गई। पटना में पत्रकारों से मुलाकात के दौरान दिग्गी ने रामदेव पर तंज कसे। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताया। पटना में उन्होंने लालू यादव से भी मुलाकात की थी।

No comments:

Post a Comment