Pages

click new

Monday, October 10, 2016

जानिए जया से पहले किससे शादी करना चाहते थे अमिताभ!


अमिताभ बच्चन के लिए चित्र परिणाम


रेखा या जया नहीं एक मराठी लड़की थी बिग बी का पहला प्यार, धोखा मिलने पर छोड़ दी थी नौकरी

TOC NEWS
बॉलीवुड के महानायक का पहला प्यार लोग अक्सर रेखा को बताते हैं फिर जया बच्चन आईं , लेकिन असल में उनका पहला प्यार एक महाराष्ट्रियन लड़की थी जो एक ब्रटिश कंपनी ICI में काम करती थी। अमिताभ भी उस समय एक ब्रिटिश कंपनी ब्लैकर एंड कंपनी में काम करते थे। दोंनों कोलकाता में रहते थे। अमिताभ उससे शादी भी करना चाहते थे। ब्लैकर एंड कंपनी में उनके कलीग रहे दिनेश कुमार एक आनलाइन पोर्टल से बातचीत में बताते हैं कि वो लड़की और अमिताभ एक दूसरे को पसंद भी करते थे और शादी करना चाहते थे।

लेकिन बाद में लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। रिश्तों को ट्रैक पर लाने की कई बार कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी। कुछ समय बाद वह ब्रिटिश रेलवे में काम कर रही अपनी बड़ी बहन के साथ वर्ल्ड टूर पर चली गई जहां से लौटने पर अमिताभ बच्चन ने एक और आखिरी कोशिश की लेकिन उसने साफ मना कर दिया। इस घटना के बाद अमिताभ को सदमा पहुंचा था और इसलिए वे कोलकाता से नौकरी छोड़कर मुंबई चले गए। दिनेश ने बताया कि अमिताभ को उस समय 1500 रुपए पगार मिलती थी और उस लड़की को 400 रुपए मिलते थे। दिसंबर 1968 में जब अमिताभ ने नौकरी से इस्तीफा दिया तो ब्लैकर एंड कंपनी के एमडी श्रीकांत ने उन्हें केबिन में बुलाकर नौकरी छोड़ने का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब में बस इतना ही कहा था कि ‘पर्सनल है सर’।

दिनेश बताते हैं कि अमिताभ कंपनी के बेहतरीन एम्पलाईज में से एक थे और उनके काम को देखते हुए कंपनी ने उन्हें चार साल में हजार रुपए का इंक्रीमेट दिया था। वे कंपनी में काम करने वाले 16 लोगों में तीसरे सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले व्यक्ति थे। दिनेश, अमिताभ के कंपनी में आखिरी दिन के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि 26 दिसंबर को अमिताभ कंपनी में आते हैं और कंपनी की ओर से मिली गाड़ी चाभी सौंपकर ऑफिस से निकल जाते हैं। अचानक नौकरी छोड़ देने की वजह से उनकी 26 दिन की सैलरी भी काट ली गई थी। अमिताभ के साथ काम कर चुके एक अन्य साथी बापी मुखर्जी बताते हैं कि वे समय के बहुत पाबंद थे और ऑफिस हमेशा समय पर आते थे।  दोपहर का खाना बाहर ही खाते थे और शाम को ऑफिस से निकलकर वे अक्सर पार्क स्ट्रीट हते हुए ली रोड घूमने निकल जाया करते थे।

No comments:

Post a Comment