Pages

click new

Sunday, October 9, 2016

भ्रष्टाचार और अनुशासन हीन नईगढ़ी जनपद पंचायत

नईगढ़ी से कुमुद वर्मा की रिपोर्ट // Toc News 
नईगढ़ी एक ऐसी जनपद पंचायत है,जहाँ पर अजीब और अनूठे तरह का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। ग्राम पंचायत सेनुया के सरपंच प्रेमवती कुशवाहने तालाब गहरीकरण का कार्य करवाया,तो उन्होंने ट्रेक्टर की सहायता से तालाब का गहरीकरण करबा दिया और ट्रेक्टर का भुगतान मजदूरो की मजदूरी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा भलुहा से भुगतान कर दिया। सेनुया ग्राम में ही डब्लू,बी, यम रोड का निर्माण कार्य हुआ है,परन्तु उस में मात्र मुरूम ही डलवा दी है।गावँ के कई ऐसे गरीब है की जिनका नाम आज तक गरीबी रेखा में नाम नहीं जोड़ा गया है।वो भी हरिजन और आदिवासी जाति के लोग निवास करते है।

शासकीय अभिलेखों में तो वैसे सेनुया ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम पंचायत का पुरष्कार राष्ट्रपति महोदय द्वारा भूतपूर्व सरपंच श्री रामपाल जी के समय से ही घोषित है। ए कैसा शासन है, ए कैसा प्रशासन और ए किसकी सरकार है,जो आज तक नहीं देख पा रही है,की हमारे क्षेत्र क्या हो रहा और क्या नहीं हो रहा है। कहावत तो बिलकुल इस सरकार पर सही है कि कुत्ते पोए और अंधे खाये।योजनाये सत्तारूढ़ सरकार गरीबो के लिए बनाये और उस योजना का लाभ सीधे सरकारी कर्मचारी, औरमंत्री,मनिस्टर, और सीधे जनप्रतिनिधि को मिले। गरीब को तो भगवान ने ही लिख दिया क़ि जाओ धरती पर तुम्हारा हक़ कोई और दूसरा खायेगा,और उपभोग करेगा।

नईगढ़ी जनपद के अंतर्गत डिहिया पडान ग्राम पंचायत भी आती है।इस पंचायत के भूतपूर्व सरपंच श्रीमती प्रवीण शर्मा ने भी जमकर भ्रष्टाचार किया है।प्रवीण शर्मा ने अपने कार्यकाल में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाया। भूतपूर्व सरपंच रामसलोने विश्वकर्मा ने अपने कार्यकाल में जो शौचालय बनवाये थे उन्ही शौचालयो को प्रवीण शर्मा ने उसी सूची को बनवाकर पुनः शासकीय राशि आहरित कर ली गई।जबकि सच्चाई तो यह थी और है कि प्रवीण शर्मा के कार्यकाल में एक भी शौचालय का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया।उसी तरह गौ-शाला के निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार किया। मनरेगा के तहत भी कराये गए काम की मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। जबकि राशि आहरित कर ली गई है।

जो की भ्रष्टाचार की सीमा लांघकर अति कर दी गज़ है।प्रवीण शर्मा के पति कृष्ण कुमार शर्मा पत्नी के सरपंच बनने के पहले एक छोटी सी चाय पान की दुकान खोलकर अपना खर्च चलाते थे।आज उनका पांच साल में उनकी ऐसी कौन सी लॉटरी खुल गई है क़ि पक्का मकान, मोटोर्कयक्लेऔर बैंक बैलेंस बनाये है। यही हाल नईगढ़ी जनपद पंचायत के अधीन नरैनी पंचायत है। इस पंचायत के पूर्व सरपंच वैजनाथ कुशवाहा ने भी जैम कर पंचायत को खोखला कर दिया।शासकीय कागजो में रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है,लेकिन स्थल पर आम रास्ता तक नहीं है,पैदल चलने के लिए भी दुसवार है। कागजी कार्यवाही पूरी है,लेकिन मैदानी स्थिति सिफर है। यही स्थिति ठीक पुरवा पंचायत की है। जो नईगढ़ी जनपद पंचायत में आता है। 

पूर्व सरपंच और सचिव ने भी यही हाल किया है पुरबा पंचायत है। कागजो में ग्रेवलमार्ग बन गया है लेकिन मैदानी स्थिति में देखने कष्टकारी करते नजर दिखते है। आज कोई नईगढ़ी जनपद पंचायत के समस्त पंचायतो के इस भ्रष्टाचार की सच्चाई जानना चाहे, तो 9425469737 नम्बर पर संपर्क करे चाहे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह हो या देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी हो। प्रधानमंत्री ने कालाधन विदेश में जमा होने की बात कहते है,सच्चाई तो यह है कि अपने ही देश में कितना काला धन शासकीय कर्मचारी नेता व् जनप्रतिनिधि के पास जमा है और कई गुना विदेश की अपेक्षा देश में जमा है। इसे बस सफ़ेद धन करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment