Pages

click new

Friday, October 7, 2016

भाजपा ऐसे करती है जवानों की शहादत की राजनैतिक दलाली..!

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ऐसा लग रहा है कि जैसे सिर्फ नरेंद्र मोदी नही पूरी मोदी सरकार का सीना 56 इंच का हो गया है । ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय सेना नही बल्कि भाजपा और आरएसएस ने सर्जिकल स्ट्राइक की है ।

ऐसे में जब भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक का राजनैतिक फायदा उठा रही है तो विपक्ष कहाँ चुप रहने वाला है । संजय निरुपम और अरविन्द केजरीवाल जहाँ मोदी सरकार पर पहले ही हमला बोल चुके है । तो अब राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है ।

राहुल गांधी ने तो नरेंद्र मोदी को शहीद जवानों की शहादत का दलाल बता दिया है । राहुल गांधी के इस बयान के बाद बवाल हो गया था । जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ कड़ी दिखाई दे रही है । कपिल सिब्बल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर हमला बोला ।

अब कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के समर्थन में कई ट्वीट किए गए ।

BJP has no shame in insulting India's brave soldiers & their sacrifices, if it suits their petty political games. pic.twitter.com/hWuzK5Xb5F

— INC India (@INCIndia) October 7, 2016

चुनावी रोटियां सेकने के लिये सैनिकों की शहादत पर भाजपा की पोस्टरबाजी हो गयी शुरु pic.twitter.com/x4DDrGbnPO

— INC India (@INCIndia) October 7, 2016

राहुल गांधी द्वारा किये गए ट्वीट-

I fully support the surgical strikes and I have said so unequivocally, but I will not support using..(1/2)

— Office of RG (@OfficeOfRG) October 7, 2016

the Indian Army in political posters and propaganda all across the country (2/2)

— Office of RG (@OfficeOfRG) October 7, 2016

ऐसे में अब सवाल उठना लाज़मीय है कि क्या सेना द्वारा किये गए सर्जिकल अटैक का राजनैतिक फायदा उठाना सही है..?

No comments:

Post a Comment