Pages

click new

Saturday, October 1, 2016

सलमान के बयान पर भडकी शिवसेना, कहा-देश छोड़ पाक जाएं

Toc News


मुंबई। पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन करना वॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को महंगा पडता नजर आ रहा है। उनके बयान से नाराज शिवसेना ने सलमान खान पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना ने सलमान को पाकिस्तान जाने की नसीहत दे डाली है। पार्टी की एक नेता ने कहा कि अगर सलमान को पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो वह पाक चले जाएं। नेता ने कहा कि पाक कलाकारों से सलमान का ऐसा लगाव सही नहीं है, उन्हें देश छोडक़र पाक में शरण ले लेनी चाहिए।

ये था सलमान का बयान

सलमान खान ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ जारी अभियान पर शुक्रवार को कहा था कि पड़ोसी देश के कलाकार आतंकवादी नहीं हैं। सलमान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, वे कलाकार हैं। आप क्या सोचते हैं? क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं? सलमान ने कहा, वे वीजा के साथ भारत आते हैं। कौन उन्हें वीजा देता है? हमारी भारतीय सरकार ने उन्हें वीजा दिया है। सरकार ने उन्हें काम करने की अनुमति दी है। लेकिन, सलमान ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के सिलसिले में बॉलीवुड में उठाए जा रहे कदमों पर खास तौर से प्रश्नचिन्ह नहीं लगाए।

एलओसी के पार आतंकवादियों के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सलमान ने कहा, आदर्श स्थिति शांति की होती है। अब यह हुआ है, तो निश्चित तौर पर इसकी प्रतिक्रिया भी होगी। सलमान ने हालांकि, आतंकियों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को सही ठहराते हुए कहा कि इसमें उन आतंकवादियों को लक्ष्य बनाया गया, जिन्होंने 18 सितम्बर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हमलाकर सेना के 19 जवानों को शहीद किया था और जो और हमलों की साजिश रच रहे थे।

पाक कलाकारों को मनसे ने सुनाया था देश छोडऩे का फरमान

उड़ी हमले के ठीक बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर देश छोडऩे का अल्टिमेटम दिया था, जिसपर बॉलिवुड भी बंटा नजर आया था। फिल्म निर्माताओं के संगठन इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर उड़ी हमले के परिणाम स्वरूप पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अधिकतर पाकिस्तान भारत छोड़ पाकिस्तान चले गए थे।

No comments:

Post a Comment