Pages

click new

Sunday, October 30, 2016

UPSC यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगस्त की बजाय जून महीने में होगी

TOC NEWS @ UPSC
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगस्त की बजाय जून महीने में होगी अब अगस्त के बजाय जून में होगी UPSC (फाइल फोटो) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में अगस्त की बजाय जून महीने में ही होगी

यूपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014, 2015 और 2016 में प्रारंभिक परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी. अधिकारी ने बताया कि यह प्रारंभिक परीक्षा 2017 में जून महीने में ही ले ली जाएगी . परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को समय पर संपन्न करने के मकसद से यह फैसला किया गया है. साल 2013 में यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित की थी.    

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार - वाली सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है. देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हर साल लाखों परीक्षार्थी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होते हैं

No comments:

Post a Comment