Pages

click new

Wednesday, November 30, 2016

कैश वैन में 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागने वाला ड्राइवर गिरफ्तार

कैश वैन में 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागने वाला ड्राइवर गिरफ्तार के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS
कर्नाटक के बेंगलुरु के एटीएम कैश वैन को 1.37 करोड़ रुपये सहित लेकर भागने वाला शख्‍स डोमेनिक रॉय को पुलिस ने बेंगलुरु के आरके पुरम से गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर की पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने ड्राइवर की पत्‍नी के पास से करीब 79.8 लाख रुपये जब्त किये थे. डोमेनिक के पास से कितने पैसे बरामद हुए है अभी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.
देशभर में नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद 23 नवंबर को बेंगलुरु के प्रमुख व्यावसायिक इलाके केजी रोड से एटीएम में नकदी भरने वाले एक निजी कंपनी का कैश वैन चालक 1.37 करोड़ रुपये लेकर भाग गया था. बेंगलुरु पश्चिम के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेत का कहना है कि जिस कैश वैन से मोटी रकम लेकर ड्राइवर भागा था, उसमें 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के नये नोट भरे थे. यह वारदात कैंपेगौड़ा रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के घटी थी.
डीसीपी अनुचेथ के मुताबिक 2000 रुपये के 79 लाख 8 हजार रुपये आरोपी डोमेनिक की पत्नी के पास से बरामद हुए हैं. डोमेनिक 1.37 करोड़ रुपये के साथ वैन लेकर भागा था. उसने वैन में 45 लाख रुपये छोड़ दिये थे और वैन को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया था. यानी फरार डोमेनिक के पास करीब 13 लाख रुपये होने की उम्‍मीद है. Source:Agency   

No comments:

Post a Comment