Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

अब 2000 केे ही पुराने नोट चेंज, शादी वालों को 2.5 लाख, किसानों को भी राहत


new guidelines on withdrawal norms: Relief to farmers, wedding families and Exchange limit is Rs 2000 - News in Hindi

TOC NEWS
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने नोटबंदी के फैसले से लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए आज और राहत दी है। सरकार ने किसानों और शादी वाले घरों में हो रही परेशानी को दूर करने के लिएभी कदम उठाए हैं। वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत ने आज प्रेस कांफ्रेस कर इस बारे में जानकारी दी। शक्तिकांत ने बताया कि किसानों और शादी वाले घरों में नोटबंदी से हो रही परेशान को दूर करने के लिए सरकार ने बडे कदम उठाए हैं। किसान और शादी वाले घरों में अब लोग बैंक से ज्यादा कैश निकाल सकते हैं। वहीं कल तक जो 4500 तक की कीमत के पुराने नोट बैंक में बदले जा रहे थे, उनकी सीमा घटाकर 2000 रुपए कर दी गई है। अब सिर्फ 2000 के पुराने नोट ही बैंक से बदलाए जा सकते हैं। 
इसे भी पढ़ें -‘परंपरा’: शादी के बाद दूल्हे के सामने उसके दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े 

अब 2000 के नोट ही बदला सकेंगे:सरकार ने आज बैंकों में पुराने नोट बदलाने की सीमा घटा दी है। कल से अब 2000 रुपए की कीेमत के पुराने नोट ही बदलाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि शुरू में 4000 रुपए की कीमत के बडे नोट बदला सकते थे। बाद में सरकार ने यह सीमा बढाकर 4500 रुपए कर दी थी लेकिन अब सरकार ने यह सीमा घटाकर 2000 रुपए कर दी है। अब कल से लोग 2000 रुपए के ही पुराने नोट बदला सकते हैं। 
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment