Pages

click new

Saturday, November 26, 2016

हमारा एक सैनिक मरा तो हम भारत के 3 सैनिक मारेंगे: पाक रक्षा मंत्री

TOC NEWS

इस्लामाबाद। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सैनिकों को अपना निशाना बना रहा है लेकिन अब पाक बैकफुट पर आता नजर आ रहा है। पीएम नवाज शरीफ के विदेशी मामलो के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि वे भारत से बातचीत को बढावा देंगे। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर युद्ध छिडता है तो भारत को भयानक परिणाम भुगतने होंगे। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर हमारा एक सैनिक मारा जाएगा तो हम भारत के 3 सैनिकों को मारेंगे।

पाक के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत युद्ध की स्थिति में नहीं है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के अनुसार ख्वाजा आसिफ और सरताज अजीज ने संसद में बताया कि पाकिस्तानी सरकार पहले ही सीमा पर भारतीय कार्रवाई का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में ले जा चुकी है। 
इसके अलावा कई और देशों से भी भारत पर अंकुश लगाने के लिए दबाव बनाने को मदद मांगी जा चुकी है। संसद में अपने आठ मिनट के भाषण में सरताज अजीज ने कहा हम भारत से बातचीत को तैयार है लेकिन बातचीत तभी होगी जब बातचीत के एजेंडे में कश्मीर का मुद्दा शामिल हो।
साथ ही उन्होनें कहा कि भारत ने एलओसी पर एंबुलेंस को निशाना बनाकर हद पार कर दी है। इस हमले में 11 लोगों की जान चली गई, और तनाव भी बढा। साथ ही सरताज अजीज ने हिजबुल के कामंडर बुरहान वानी को फिर से स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि भारत दुनिया का ध्यान कश्मीर मुद्दे से भटकाना चाहता है, जहां स्वतंत्रता सेनानी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment