नेपानगर चुनाव में भाजपा की जीत, मंजू दादू 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं
TOC NEWS
मध्यप्रदेश के नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू ने जीत गई है. मंजू दादू ने कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह बर्डे को 40 हजार से भी ज्यादा अंतर से हरा दिया. यह सीट उनके पिता राजेंद्र सिंह दादू के निधन की वजह से खाली हुई थी.
बुरहानपुर जिले के तहत आने वाली इस सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार अंतर सिंह बर्डे ने शुरूआती दौर में बढ़त हासिल की थी. वहीं, मंजू दादू ने एक बार बढ़त हासिल करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. हर राउंड के बाद मंजू दादू की बढ़त का अंतर बढ़ता ही गया.
नेपानगर विधानसभा सीट राजेंद्र श्यामलाल दादू के निधन से खाली हुई थी. भाजपा ने यहां से उनकी बेटी मंजू दादू को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने आदिवासी नेता अंतर सिंह बर्डे पर दांव लगाया था.
नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये बुरहानपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में 14 टेबल पर 22 राउण्ड में वोटों की गिनती की जायेगी.
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र खंडवा लोकसभा क्षेत्र मे शामिल है. यहां से वर्तमान मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान स्थानीय सांसद भी हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी यहां से सांसद रह चुके हैं. इस वजह से दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी.
No comments:
Post a Comment