Pages

click new

Friday, November 18, 2016

महाराष्ट्र के मंत्री की गाड़ी से मिले 91.5 लाख के पुराने नोट, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

महाराष्ट्र के मंत्री की गाड़ी से मिले 91.5 लाख के पुराने नोट के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

उस्मानाबाद। पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 91 लाख पचास हजार रुपए जब्त किया था। ये कार महाराष्ट्र के राज्य सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की बताई जा रही है। जिसके बाद विपक्ष मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
नगरपालिका के उड़न दस्ते ने गुरुवार को उमरगा इलाके में 91 लाख 50 हजार रुपये एक कार से बरामद किया था।  दरअसल, जिस कार से इतनी बड़ी रकम जब्त की गयी है। उस पर 'लोकमंगल समूह' लिखा हुआ था, जो देशमुख से संबंधित है। जिसके बाद से देशमुख की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।
क्योंकि अब विपक्ष पूरी तरह से हमलावर हो गया है और इस्तीफे की मांग कर रहा है।देशमुख से पहले भाजपा के ही विधायक सुधीर गाडगील के भाई की कार से 6 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई थी।
विपक्ष ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए देशमुख को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया। तब से कालाधन जमा करने वाले खासे परेशान हैं। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर कैसे अपने कालेधन को सफेद करें।

No comments:

Post a Comment