Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

बीजेपी मंत्री के बेटे ने कहा, चप्पल गीली करके चिपकाउंगा

Mudit Shejwar, BJP Minister, Mudit Shejwar, 1000 note, 500 Note, Black money, Controversial facebook post, Dr. Gauri Shankar Shejwar, Facebook, Social media

TOC NEWS @ BHOPAL

भोपाल. प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले लोगों से अच्छे दिन का वादा किया था. देश के लोग भी आए दिन अच्छे दिन की बात पूछते रहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के बेटे को अच्छे दिन के बारे में पूछना कुछ ज्यादा नागवार गुजरा. उन्होंने फेसबुक पर यहां तक पोस्ट कर दिया कि अब किसी ने अच्छे दिन के बारे में पूछा तो चप्पल गीली करके चिपकाउंगा.
 
मंत्री के बेटे के इस फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद बवाल मच गया. पोस्ट पर लगातार उल्टे-सीधे कमेंट भी आने लगे, जिसके बाद मंत्री के बेटे मुदित शेजवार को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि कृपया इसे मुहावरे के रूप में लें. अच्छा लगे तो लाइक करें, नहीं तो डिस्लाइक का ऑप्शन भी है.
 
वहीं विवाद बढ़ने पर मुदित ने मीडिया से कहा कि उनका यह पोस्ट आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए है. वहीं मुदित ने 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले पर पीएम की तारीफ की और कहा कि लोग मोदी जी पर बार-बार उंगली उठा रहे हैं इसलिए इस तरह का पोस्ट डाला गया.
 
 
मुदित के पिता व मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने इस मामले पर कहा कि बेटे ने पोस्ट किया है वह गलत है. यदि वह राजनीति में होता तो ऐसा नहीं बोलता.
 

No comments:

Post a Comment