Pages

click new

Friday, December 23, 2016

अब खुले में कचरा जलाए तो भरना होगा 25,000 तक का जुर्माना

Image result for अब खुले में कचरा जलाए तो भरना होगा 25,000 तक का जुर्माना
toc news
खुले में कचरा जलाने से प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इसपर प्रतिबंध लगाते हुए एक महत्वपूर्ण और कठोर आदेश पारित किया है.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने गुरुवार को अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि देशभर में खुले में कचरा जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया और बड़े पैमाने पर कूड़ा जलाने की हर घटना पर 25,000 रूपये के जुर्माने का प्रावधान किया है.
एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हम स्पष्ट तौर पर लैंडफिल स्थलों समेत भूमि पर खुले में कचरा जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध का निर्देश देते हैं.
पीठ ने कहा कि इस तरह की किसी भी घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति या निकाय को साधारण तौर पर कूड़ा जलाने के लिए 5,000 और बड़े पैमाने पर कचरा जलाने के लिए 25,000 रूपए का पर्यावरण मुआवजा देना होगा.
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ठोस कचरा प्रबंधन नियमों, 2016 को लागू करने का निर्देश देते हुए हरित पैनल ने पर्यावरण मंत्रालय और सभी राज्यों से छह महीना के भीतर पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) और क्लोरीनयुक्त प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा.
अलमित्रा पटेल और अन्य की याचिका पर एनजीटी का यह फैसला आया है.

No comments:

Post a Comment